जीआईईबीसीएन की इस पहल से पश्चिम बंगाल में भी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य और नयी तकनीत की सूचना होगी. इस मौके पर इजराइल के उप प्रधानमंत्री के सलाहकार मेहंदी सफादी ने कहा कि हमारा लक्ष्य स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कंपनियों के साथ नयी तकनीक पर कार्य कर उसे विश्व स्तरीय बनाना है. उन्होंने कहा कि हमारी यह नयी तकनीक विदेश के कई देशों में अपनायी जा रही है. इस नयी तकनीक से आर्थिक सुधार होगी उसी प्रकार घरेलु उत्पाद भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रस्तुत किये जा सकेंगे.
जानकारी देते हुए सफादी ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य सिंचाई, वर्ज्य पदार्थ प्रबंधन, पोल्ट्री, ड्रेनेज, साइबर सुरक्षा आदि को लेकर है. कचरे को नयी तकनीक के माध्यम से उपयोगी बनाये जाने की उन्होंने बात कही. उन्होंने कहा कि इस तकनीक के बाद धापा जैसे स्थानों का बोझ काफी हल्का हो जायेगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी तकनीत न्यूजीलैंड सहित कई देशों में अपनायी जा रही है.
इजराइल की सैकड़ों कंपनियां यहां निवेश कर रही है. आनेवाले दिनों में राज्य को इसका काफी फायदा होगा. इस मौके पर ग्लोबल इम्पोर्ट एक्सपोर्ट बिजनस चैनल नेटवर्क के मुख्य सलाहकार शिपन कुमार बसु, प्रमुख सविता विश्वास, कंपनी के सलाहकार दिनेश कौल समेत कई लोग उपस्थित थे.