तृणमूल कांग्रेस की दार्जिलिंग जिला कमिटी की घोषणा के बाद पहाड़ दौरे पर पहुंची मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो से मुलाकात करने की जुगत काफी नेता लगा रहे हैं. उनके इस दौरे में अबतक किसी की मुलाकात नहीं हो पायी है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात जिला पर्यवेक्षक व मंत्री अरूप विश्वास जिला पार्टी कार्यालय में एक बैठक करेंगे. यहां बतां दे कि हाल ही में राज्य के पर्यटन मंत्री व जिलाध्यक्ष गौतम देव ने जिला कमिटी की घोषणा की है.
जिले के वरिष्ठ नेताओं को एक कोर कमिटी में रख दिया गया है. पिछले तीन चुनाव में लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी जिले के कुछ नेताओं से काफी नाराज हैं. इसके अतिरिक्त बीते विधानसभा चुनाव में अशोक भट्टाचार्य से मिली मिली करारी के बाद पार्टी उम्मीदवार बाइचुंग भुटिया ने भी ममता बनर्जी को एक रिपोर्ट दिया था. इन सभी पहलुओं को देखते हुए सुश्री बनर्जी ने कई नेताओं को जिला कमिटी से बाहर रखने का निर्देश जिलाध्यक्ष को दिया था. पार्टी के अंर्तकलह को जगजाहिर करने के बजाय जिलाध्यक्ष गौतम देव ने उन सभी नेताओं को कोर कमिटी में रखकर खुश करने की कोशिश की. दूसरी पार्टियों से हाल में तृणमूल में शामिल कइ नेताओं को जिला कमिटी स्थान दिया गया है. इसी से नाराज कइ तृणमूल नेता ममता बनर्जी से मिलने की फिराक में थे.
पार्टी के अंदरूनी कलह को शांत करने के लिये मंत्री व जिला पर्यवेक्षक अरूप विश्वास मंगलवार की रात जिला तृणमूल कार्यालय में एक बैठक करेगें. इसके अतिरिक्त नवगठित जिला कमिटी की बैठक भी टाल दी गयी है.गौतम देव के मुख्यमंत्री के दौरे में व्यस्त होने की वजह से यह बैठक 25 जनवरी बुधवार को कंचनजंघा स्टेडियम के हॉल में होगी. बुधवार दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर कोलकाता के लिये उड़ान भरने वाले विमान से मुख्यमंत्री रवाना होंगी.