Advertisement
हावड़ा स्टेशन के पास महिला पत्रकार को पीटा
हावड़ा. एक हिंदी दैनिक अखबार की महिला पत्रकार को शराबी मनचलों ने बेरहमी से पीटा. घटना सोमवार रात हावड़ा स्टेशन के पास हावड़ा-डॉनबास्को ऑटो स्टैंड के पास घटी. वारदात को अंजाम देकर मनचले वहां से भाग गये. घटना की शिकायत गोलाबाड़ी थाने में दर्ज करायी गयी है. साथ ही कमिश्नर डीपी सिंह के अलावा उत्तर […]
हावड़ा. एक हिंदी दैनिक अखबार की महिला पत्रकार को शराबी मनचलों ने बेरहमी से पीटा. घटना सोमवार रात हावड़ा स्टेशन के पास हावड़ा-डॉनबास्को ऑटो स्टैंड के पास घटी. वारदात को अंजाम देकर मनचले वहां से भाग गये. घटना की शिकायत गोलाबाड़ी थाने में दर्ज करायी गयी है. साथ ही कमिश्नर डीपी सिंह के अलावा उत्तर हावड़ा के तमाम सिटी पुलिस के अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया है. महिला पत्रकार के चेहरे व सिर पर चोटें हैं.
कैसे घटी घटना: महिला पत्रकार कोलकाता से उत्तर हावड़ा के घुसड़ी लौट रही थीं. रोजाना की तरह वह ऑटो स्टैंड पहुंचीं. पीड़िता के अनुसार, शराब की नशे में धुत्त तीन से चार मनचलों ने उसे घेर लिया व बैग छीनने की कोशिश की. बैग नहीं देने पर मनचलों ने फब्तियां कसनी शुरू कर दीं. विरोध करने पर दो मनचलों ने उसे जमकर पीटा. पास खड़ा ऑटो चालक भी ऑटो लेकर भाग निकला. मदद का हाथ किसी ने भी नहीं बढ़ायी. पीड़िता ने चीख-पुकार शुरू कर दी. इससे पहले कि कोई मदद की हाथ बढ़ाता, मनचले वहां से भाग निकले. घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व पीड़िता को अपनी हिफाजत में लिया.
ऑटो स्टैंड के पास लगी सीसीटीवी कैमरों को खगाला जा रहा है. पीड़िता पत्रकार को फुटेज दिखा कर एक मनचले की शिनाख्त की गयी है. बहुत जल्द सभी मनचले गिरफ्तार होंगे. पूरी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. मनचलों को बख्शा नहीं जायेगा.
जफर अहमद किडवई, डीसी(उत्तर)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement