छात्रों को यह भविष्य में काफी काम आयेगा. ऑडियो-विजुअल व ई-सुविधाअों के साथ मॉडर्न क्लासरूम बनाये जायेंगे. प्रत्येक विभाग का आधुनिक सुविधाओं से युक्त अपना एक सेमिनार रूम है, ताकि वहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार की व्यवस्था की जा सके. मैथमेटिक्स विभाग का भी अब एक फुल सेक्शन बनाया गया है. आइकोनिक बेकर बिल्डिंग में अब इस विभाग का फुल सेक्शन बनाने की तैयारी की जा रही है.
यूनियन रूम, एक्टिविटीज रूम के लिए नयी जगह बनायी गयी है. डिरोजियो-ऑडिटोरियम के नवीनीकरण के क्रम में मॉडर्न साउंड सुविधा के साथ लाइट व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है. यूनिवर्सिटी की सराउंडिंग्स को भी नये रूप से ठीक किया गया है. समारोह के प्रथम चरण में कई नयी योजनाएं पूरी की गयीं. एकेडमिक स्ट्रक्चर को दुरुस्त करने के साथ न्यू टाऊन में बन रहे यूनिवर्सिटी के नये कैंपस के उदघाटन की तैयारी भी जारी है.