18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेसिडेंसी की लेबोरेटरीज में विद्वानों के वक्तव्यों का रिकार्ड रहेगा

कोलकाता: प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी का द्विशतवार्षिकी समारोह साल भर चलेगा. इस समारोह के लिए कैंपस में नयी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. लेबोरेटरीज को अपग्रेड किया जा रहा है. इसमें अतिथि वक्ता प्रतेयक लेक्चर का रिकार्ड रखा जायेगा. ग्लोबल एजुकेशन समिट में जो अतिथि मुख्य वक्ता के रूप में भाषण देंगे, उन सबका रिकार्ड […]

कोलकाता: प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी का द्विशतवार्षिकी समारोह साल भर चलेगा. इस समारोह के लिए कैंपस में नयी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. लेबोरेटरीज को अपग्रेड किया जा रहा है. इसमें अतिथि वक्ता प्रतेयक लेक्चर का रिकार्ड रखा जायेगा. ग्लोबल एजुकेशन समिट में जो अतिथि मुख्य वक्ता के रूप में भाषण देंगे, उन सबका रिकार्ड छात्रों के लिए सुरक्षित रखा जायेगा.

छात्रों को यह भविष्य में काफी काम आयेगा. ऑडियो-विजुअल व ई-सुविधाअों के साथ मॉडर्न क्लासरूम बनाये जायेंगे. प्रत्येक विभाग का आधुनिक सुविधाओं से युक्त अपना एक सेमिनार रूम है, ताकि वहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के सेमिनार की व्यवस्था की जा सके. मैथमेटिक्स विभाग का भी अब एक फुल सेक्शन बनाया गया है. आइकोनिक बेकर बिल्डिंग में अब इस विभाग का फुल सेक्शन बनाने की तैयारी की जा रही है.

मैथमेटिक्स विभाग 12 क्लासरूम, लेबोरेटरी व फैकल्टी स्टाफरूम्स के साथ एक नये फ्लोर में शिफ्ट किया गया है. मुख्य कैंपस में अब पहले से ज्यादा स्थान है. फिजिक्स विभाग में भी रिसर्च लेबोरेटरीज को जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है. मेन बिल्डिंग में वित्तीय विभाग व रजिस्ट्रार कार्यालय को भी अपडेट किया गया है. एक ओपन एयर स्टेज के साथ छात्र जोन तैयार किया गया है.

यूनियन रूम, एक्टिविटीज रूम के लिए नयी जगह बनायी गयी है. डिरोजियो-ऑडिटोरियम के नवीनीकरण के क्रम में मॉडर्न साउंड सुविधा के साथ लाइट व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है. यूनिवर्सिटी की सराउंडिंग्स को भी नये रूप से ठीक किया गया है. समारोह के प्रथम चरण में कई नयी योजनाएं पूरी की गयीं. एकेडमिक स्ट्रक्चर को दुरुस्त करने के साथ न्यू टाऊन में बन रहे यूनिवर्सिटी के नये कैंपस के उदघाटन की तैयारी भी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें