21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिया-इंग्लैंड मैच के टिकट के लिए मारामारी

कोलकाता. इडेन गार्डेंस में भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को होने वाले एक दिवसीय मैच के लिए टिकटों की मारामारी है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के सूत्रों के मुताबिक मैच के सभी टिकट बिक गये हैं. रविवार के मैच में इडेन में करीब 68 हजार दर्शक मौजूद रहेंगे. जानकारी के अनुसार, पूर्व कप्तान […]

कोलकाता. इडेन गार्डेंस में भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को होने वाले एक दिवसीय मैच के लिए टिकटों की मारामारी है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के सूत्रों के मुताबिक मैच के सभी टिकट बिक गये हैं. रविवार के मैच में इडेन में करीब 68 हजार दर्शक मौजूद रहेंगे. जानकारी के अनुसार, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और कोच अनिल कुंबले की ओर से भी वीअाइपी टिकट के लिए फरमाइश आयी है. भारतीय टीम के बैटिंग कोच संजय बांगड़ शुक्रवार को इडेन पहुंचे. उन्होंने सीएबी अध्यक्ष सौरभ गांगुली से भी मुलाकात की. इधर, मैच से पहले ही महानगर की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है.

भारत और इंग्लैंड की टीमें एक घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसी रहीं. दोपहर करीब 1:35 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोनों देश की टीम बस से रवाना हुई. परमा आईलैंड के पास बसें करीब 1:20 घंटे तक जाम में फंसी रहीं. बता दें कि साइंस सिटी के पास मिलन मेला ग्राउंड में दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल समिट शुरू हुआ है. इसे लेकर वहां जाम की स्थिति देखी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक अधिक देर तक जाम में फंसे रहने पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने असंतोष जताया है.

भारत-इंग्लैंड मैच के लिए रेलवे की सुविधा
कोलकाता. इडेन गार्डेंस में रविवार को होनेवाले भारत-इंग्लैंड के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच के मद्देनजर पूर्व रेलवे की ओर से दर्शकों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किये गये हैं. इसके तहत हावड़ा डिविजन में 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर, बोइंची और मेमरी स्टेशनों पर 22 जनवरी को रुकेगी. यह ट्रेन हावड़ा से रात 11.10 बजे खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें