कोलकाता. पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु की पुण्यतिथि पर मंगलवार को वामपंथी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. माकपा राज्य कमेटी के कार्यालय में ज्योति बसु की तसवीर पर मार्ल्यापण किया. माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि उनके निधन से वामपंथी आंदोलन की एक बड़ी आवाज खामोश हो गयी.
उनके सिद्धांतों का पालन कर वामपंथी आंदोलन को लगातार जारी रखना होगा. माकपा के प्रदेश सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि वामपंथी, धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र की रक्षा को लेकर चलाये गये आंदोलन में ज्योति बसु के योगदान को कभी भूला नहीं जा सकता है. युवा वर्ग को उनकी नीतियों का अनुसरण कर आगे बढ़ना होगा ताकि मौजूदा विषम स्थिति से लड़ा जा सके. वाममोरचा चेयरमैन विमान बसु ने भी ज्योति बसु को श्रद्धांजलि दी है. माकपा के वरिष्ठ नेता ज्योति बसु का निधन 17 जनवरी 2010 में हुआ था. वे माकपा के ऐसे नेता थे जिन्होंने बंगाल में करीब 23 वर्षों तक मुख्यमंत्री का पद संभाला. नक्सलबाड़ी आंदोलन से बंगाल में हुई अस्थिरता को राजनीतिक स्थिरता में बदलना, भूमि सुधार मूलक कार्य को पूरा करने जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों में ज्योति बसु का योगदान काफी अहम रहा.