सुबह से ही कैंपस में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी तथा कैंपस में प्रवेश के लिए छात्रों का परिचय पत्र देखा जा रहा था. दूसरी ओर, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में पूरी तरह शांति बनी रही. कलकत्ता विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार सोमा बंद्योपाध्याय ने कहा कि कि सोमवार को नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया थी. कलकत्ता विश्वविद्यालय के अधीन कई कॉलेज हैं, हालांकि कुछ कॉलेजों में कुछ गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं, लेकिन प्राय: शांतिपूर्ण स्थिति रही है.
Advertisement
सीयू के कॉलेज स्ट्रीट कैंपस में तनाव, प्रेसिडेंसी रहा सामान्य
कोलकाता. छात्र संघ के चुनाव को लेकर कलकत्ता विश्वविद्यालय के कॉलेज स्ट्रीट कैंपस में दिनभर तनाव बना रहा, हालांकि इसके विपरीत प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय पूरी तरह सामान्य रहा. सोमवार सुबह की शुरुआत कलकत्ता विश्वविद्यालय के कॉलेज स्ट्रीट कैंपस में बहुत ही अच्छे तरह से हुई. सत्तारूढ़ तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने विरोधी छात्र संगठन के […]
कोलकाता. छात्र संघ के चुनाव को लेकर कलकत्ता विश्वविद्यालय के कॉलेज स्ट्रीट कैंपस में दिनभर तनाव बना रहा, हालांकि इसके विपरीत प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय पूरी तरह सामान्य रहा. सोमवार सुबह की शुरुआत कलकत्ता विश्वविद्यालय के कॉलेज स्ट्रीट कैंपस में बहुत ही अच्छे तरह से हुई. सत्तारूढ़ तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने विरोधी छात्र संगठन के नेताओं को फूल देकर स्वागत किया, लेकिन शाम होते-होते स्थिति बदल गयी. शाम को एसएफआइ सहित अन्य संगठनों के छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि उन लोगों को नामांकन पत्र जमा करने नहीं दिया गया, वरन उन्हें फाड़ कर फेंक दिया गया. इसे लेकर कैंपस में कुछ तनाव देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement