खबर पाकर दमकल के छह इंजनों के साथ दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया. इधर खबर पाकर जोड़ासांको थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. तकरीबन दो घंटे में दमकल कर्मियों ने पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया. आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया गया है. इसमें कैंटीन को काफी नुकसान पहुंचा है. इस घटना को लेकर काफी देर तक वहां के छात्र दहशत में थे. आग लगने की दूसरी घटना बेहला इलाके के पशुपति भट्टाचार्य रोड में स्थित एक प्लास्टिक के कारखाने में घटी. घटना की खबर पाकर दमकल के पांच इंजनों के साथ दमकल कर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गये.
लोगों के मुताबिक कारखाने के अंदर से तेज धुआं निकलता देख दमकल विभाग को सूचित किया गया. खबर पाकर बेहला थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग में कारखाने को काफी क्षति पहुंची है. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने की तीसरी घटना दक्षिण कोलकाता के चारू मार्केट इलाके में स्थित फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआइ) के एक खाली पड़े गोदाम में लगी. आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गयी.
इसके कुछ ही देर में दमकल के दो इंजनों के साथ दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गये. आग गोदाम के अंदर खाली पड़े बस्ते में लगी थी. तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. दमकल कर्मियों को प्राथमिक तौर पर शक है कि किसी कर्मचारी ने सिगरेट पीकर फेंका होगा, जिससे आग लगी है.