कोलकाता : कोलकाता स्थित प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के परिसर में आज सुबह आग लग गयी. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया कि सुबह छह बजकर करीब दस मिनट पर परिसर में कैंटीन से आग की लपटें उठती दिखायी दीं। तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गयी.
उन्होंने कहा कि दमकल गाडियों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया और एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. सूत्रों ने कहा कि आग लगने के वास्तविक कारण अभी ज्ञात नहीं हैं. लेकिन यह रसोई से बाहर की ओर फैली. बंगाल और देश के महत्वपूर्ण नामों से संबद्ध रहे इस विरासत संस्थान ने हाल ही में अपना 200वां स्थापना दिवस मनाया है.