लेकिन कुछ जांच अब भी बाकी है. जांच में पता चला है कि रोजवैली चिटफंड कंपनी के मालिक गौतम कुंडू के पुत्र को सेंट जेवियर्स स्कूल में दाखिला कराने में सुदीप बंद्योपाध्याय की अहम भूमिका थी. स्कूल को डोनेशन के तौर पर बड़ी रकम दी गयी थी. इस सिलसिले में अब भी सांसद से पूछताछ की जरूरत है. कई गवाहों के बयान भी लेने हैं. लिहाजा सुदीप बंद्योपाध्याय को आठ दिनों के लिए सीबीआइ हिरासत में भेजा जाये. जज ने सीबीआइ के वकील से अब तक की जांच की केस डायरी मांगी. सीबीआइ की तरफ से केस डायरी के साथ अदालत में कुछ सीडी भी जमा किये गये. तकरीबन एक घंटे तक केस डायरी पढ़ने और सीडी में मौजूद वीडियो फुटेज देखने के बाद अदालत ने सुदीप बंद्योपाध्याय को 12 जनवरी तक सीबीआइ हिरासत में भेज दिया.
Advertisement
सुदीप को 12 जनवरी तक सीबीआइ हिरासत
कोलकाता: भुवनेश्वर की एक अदालत ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को 12 जनवरी तक के लिए फिर से सीबीआइ हिरासत में भेज दिया. केंद्रीय जांच एजेंसी ने रोजवैली घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में बंदोपाध्याय को कोलकाता में गिरफ्तार किया था. भुवनेश्वर ले जाने के बाद सोमवार को सीबीआइ हिरासत की […]
कोलकाता: भुवनेश्वर की एक अदालत ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को 12 जनवरी तक के लिए फिर से सीबीआइ हिरासत में भेज दिया. केंद्रीय जांच एजेंसी ने रोजवैली घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में बंदोपाध्याय को कोलकाता में गिरफ्तार किया था. भुवनेश्वर ले जाने के बाद सोमवार को सीबीआइ हिरासत की अवधि खत्म होने पर उन्हें फिर से अदालत में पेश किया गया.
सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा कि सीबीआइ ने बिना किसी ठोस सबूत के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को गिरफ्तार किया है. कुछ ही दिनों में संसद का बजट सत्र शुरू होगा. बजट सत्र में उनकी (सुदीप बंद्योपाध्याय) की उपस्थिति आवश्यक है. वह लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सांसद को जमानत पर रिहा किया जाये. वहीं सीबीआइ के अधिवक्ता ने कहा कि सुदीप बंद्योपाध्याय से अब तक की पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement