उसका एक 12 वर्ष का बेटा व आठ वर्ष की एक बेटी है. शादी के बाद से ही ससुरालवाले उससे रुपये लाने का दबाव देते थे. रुपये लाने से से इनकार करने पर उसको मारा-पीटा जा रहा था. उसने काफी दिनों तक अत्याचार सहन किया. उसकी चुप्पी के कारण ससुरालवाले उसे काफी ज्यादा उसे परेशान करने लगे. एक दिन उसका पति अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उसे कमरे में बंद कर शरीर पर केरोसिन तेल छिड़क दिया. केरोसिन तेल में एसिड संबंधी कुछ अन्य पदार्थ मिला होने के कारण उसके शरीर में जलन होने लगी.
इसके बाद पति उसे जलाने की कोशिश करता, लेकिन उसके पहले वह वहां से भागने में सफल हो गयी. वहां से भागकर वह मायके गयी और घटना के दो दिन बाद स्वाभाविक होकर इसकी शिकायत टाला थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने बताया कि पति व ससुरालवालों को गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.