27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोले मोदी-ममता में सांठगांठ

कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान का आरोप कोलकाता : कांग्रेस विधायक तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दोनों ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. जिस तरह नरेंद्र मोदी पर उद्योगपितयों से पैसे लेने का आरोप है, वैसे ही सारधा, रोजवैली जैसी चिटफंड […]

कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान का आरोप
कोलकाता : कांग्रेस विधायक तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दोनों ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. जिस तरह नरेंद्र मोदी पर उद्योगपितयों से पैसे लेने का आरोप है, वैसे ही सारधा, रोजवैली जैसी चिटफंड कंपनियों से गरीब लोगों के हजारों करोड़ रुपये लेने का आरोप मां, माटी मानुष की पार्टी पर है.
नोटबंदी के खिलाफ खड़े होकर मानो चिटफंड घोटाले में समूची पार्टी के शामिल होने की घटना से नजर हटाने की कोशिश ममता कर रही हैं. श्री मन्नान ने कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय सरकार के नाम पर लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली को बतौर प्रधानमंत्री की मांग कर के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह प्रमाणित कर दिया है कि वह भाजपा के साथ पहले भी थीं, वर्तमान में भी हैं और आगे भी रहेंगी. भाजपा की सरकार रहने पर उन्हें आपत्ति नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सारधा की जांच शुरू होने पर तृणमूल के एक के बाद एक मंत्री, सांसदों को सीबीआइ ने नोटिस पकड़ाया है.
स्थिति ऐसी हो गयी कि तृणमूल का सर्वोच्च स्तर तक सीबीआइ के निशाने पर आ गया. अपनी ईमानदारी की छवि को बचाये रखने के लिए मुख्यमंत्री ने मोदीजी के साथ गुप्त समझौता कर सारधा की जांच को धीमा कर दिया. आज जब रोजवैली कांड में तृणमूल के दो सांसद सीबीआइ की गिरफ्त में हैं और कई अन्य निशाने पर हैं, ऐसे में भाजपा नेताओं को ही प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर के मुख्यमंत्री ने भाजपा को यह संदेश दिया है कि वह उनके साथ ही हैं. रोजवैली की जांच को रोकने के लिए रास्ता खोजने में वह जुटी हुई हैं, लेकिन बंगाल के लोग राजनीति के संबंध में जागरूक हैं. बंगाल के लोग इसका समुचित जवाब देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें