सियालदह,कोलकाता व नामखाना से सात जोड़ी स्पेशल ट्रेन
Advertisement
गंगासागर मेले के लिए रेलवे की अतिरिक्त व्यवस्था
सियालदह,कोलकाता व नामखाना से सात जोड़ी स्पेशल ट्रेन कोलकाता : गंगासागर तीर्थयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व रेलवे ने सियालदह से नामखाना के लिए सात जोड़ी उपनगरीय ईएमयू स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ सात लोकल ट्रेनों का नामखाना तक विस्तार कर दिया है. स्पेशल ट्रेनों में दो अप और तीन डाउन गंगासागर मेला स्पेशल सियालदह […]
कोलकाता : गंगासागर तीर्थयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व रेलवे ने सियालदह से नामखाना के लिए सात जोड़ी उपनगरीय ईएमयू स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ सात लोकल ट्रेनों का नामखाना तक विस्तार कर दिया है. स्पेशल ट्रेनों में दो अप और तीन डाउन गंगासागर मेला स्पेशल सियालदह से नामखाना और कोलकाता से नामखाना, जबकि एक जोड़ी अप गंगासागर मेला स्पेशल ट्रेन नामखाना से लक्ष्मीकांतपुर और एक जोड़ी अप गंगासागर मेला स्पेशल ट्रेन लक्ष्मीकांतपुर से सियालदह स्टेशन तक चलेगी.
स्पेशल ट्रेनों की सेवा 12 जनवरी से 16 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी. गंगासागर मेला ईएमयू उपनगरीय स्पेशल ट्रेन सियालदह स्टेशन से सुबह 6.15 बजे रवाना होकर सुबह 8.45 बजे जबकि यहीं से दूसरी ट्रेन दोपहर 2.40 बजे से रवाना होकर शाम 5.33 बजे तक नामखाना स्टेशन पहुंचेगी. कोलकाता स्टेशन से गंगासागर मेला स्पेशल ट्रेन देर रात 1.05 बजे नामखाना स्टेशन पर पहुंचेगी.
गंगासागर मेला स्पेशल ट्रेन वापसी में नामखाना से सुबह 9.10 बजे रवाना होकर 11.35 बजे सियालदह स्टेशन पहुंचेगी. दूसरी ट्रेन शाम 6.35 बजे नामखाना स्टेशन से रवाना होकर रात 9.25 सियालदह स्टेशन पहुंचेगी. लक्ष्मीकांतपुर से गंगासागर मेला स्पेशल रात 11.15 बजे रवाना होकर रात 12.48 बजे सियालदह स्टेशन पहुंचेगी. नामखाना स्टेशन से स्पेशल ट्रेन देर रात 2.05 बजे रवाना होकर देर रात 2.58 बजे लक्ष्मीकांतपुर स्टेशन पहुंचेगी. इसके साथ ही 14 और 15 जनवरी को 34981 काकद्वीप-लक्ष्मीकांतपुर लोकल का विस्तार सियालदह स्टेशन तक कर दिया गया है. 15 जनवरी को 34923/30711 नामखाना-माझेरहॉट लोकल (वाया बालीगंज) विस्तार सियालदह स्टेशन तक कर दिया गया है. इसके साथ ही 12,13 और 14 जनवरी को 30414 सियालदह-बीबीडी बाग स्पेशल ट्रेन का विस्तार कोलकाता स्टेशन तक कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement