रोजवैली कांड की सीबीआइ जांच का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ यह कार्रवाई कर रही है. उन्होंने आज सवाल किया कि क्यों सिर्फ तृणमूल नेताओं को ही सभी चिटफंड घोटालों में संलिप्त पाया जा रहा है. पुलिस ने चिटफंड कंपनियों की सही प्रकार से जांच नहीं की, जिसकी वजह से सुप्रीम कोर्ट ने जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंपा है.
श्री सिंह ने तृणमूल कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के निराधार आरोप लगाने बंद करने चाहिए. विधि का शासन सबके लिए समान है. मेरा सवाल है कि क्यों सिर्फ तृणमूल कांग्रेस नेताओं को समूचे राज्य में सारे चिटफंड घोटालों में संलिप्त पाया जा रहा है. गौरतलब है कि सीबीआइ ने आज लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय को रोज वैली घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया. एक सप्ताह के भीतर इस मामले में यह दूसरे तृणमूल सांसद की गिरफ्तारी है. श्री सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख को जानना चाहिए कि उनके शासन के पापों का अब कानून द्वारा परदाफाश किया जा रहा है. श्री सिंह पश्चिम बंगाल के लिए भाजपा के सह प्रभारी भी हैं.