28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस महानिदेशक की मियाद दो वर्ष बढ़ी

कोलकाता : राज्य पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) पद से सुरजीत कर पुरकायस्थ की फिलहाल विदाई नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गुड बुक में शामिल श्री पुरकायस्थ फिलहाल राज्य पुलिस के इस सर्वोच्च पद पर बने रहेंगे. 2016 के अंतिम दिन श्री पुरकायस्थ की डीजीपी के पद से विदाई होनेवाली थी, लेकिन कोलकाता […]

कोलकाता : राज्य पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) पद से सुरजीत कर पुरकायस्थ की फिलहाल विदाई नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गुड बुक में शामिल श्री पुरकायस्थ फिलहाल राज्य पुलिस के इस सर्वोच्च पद पर बने रहेंगे.
2016 के अंतिम दिन श्री पुरकायस्थ की डीजीपी के पद से विदाई होनेवाली थी, लेकिन कोलकाता पुलिस के इस पूर्व कमिश्नर के कार्यकाल में आैर दो वर्ष का इजाफा कर दिया गया.
18 दिसंबर को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री पुरकायस्थ का 2018 तक राज्य पुलिस का महानिदेशक बना रहना तय है. नवान्न सूत्रों के अनुसार श्री पुरकायस्थ के पद पर बने रहने की मियाद में वृद्धि के कारण डीजीपी पद के कई दावेदार आइपीएस अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है, क्योंकि उनका अगले दो वर्षों तक राज्य पुलिस का डीजीपी बनने का रास्ता लगभग बंद हो गया है.
इस बारे में भविष्य में कोई जटिलता सामने आने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर एक आला अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार आइपीएस अधिकारियों की नौकरी की मियाद बढ़ाने का फैसला राज्य सरकार ले सकती है. इसके लिए केंद्र की मंजूरी की जरूरत नहीं है. हालांकि कुछ पुलिस अधिकारियों का यह मानना है कि आनेवाले दिनों में श्री पुरकायस्थ के पेंशन में कुछ दिक्कत आ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें