21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरत पड़े तो हाथ तोड़ दें, झाड़ू से मारें : अरूप

हावड़ा. नोटबंदी को लेकर तृणमूल युवा कांग्रेस की एक सभा में सहकारिता मंत्री अरूप राय भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि हरमद वाहिनी, भाजपा के साथ मिलकर राज्य में अशांति और दंगा फैलाना चाह रही है. इतिहास गवाह है कि आपने (जनता) ही एक समय हरमद वाहिनी को रोका था. मैं महिलाओं से अपील […]

हावड़ा. नोटबंदी को लेकर तृणमूल युवा कांग्रेस की एक सभा में सहकारिता मंत्री अरूप राय भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि हरमद वाहिनी, भाजपा के साथ मिलकर राज्य में अशांति और दंगा फैलाना चाह रही है.

इतिहास गवाह है कि आपने (जनता) ही एक समय हरमद वाहिनी को रोका था. मैं महिलाओं से अपील करता हूं कि मुहल्ले में इन हरमद वाहिनी को देखते ही झाड़ू से मारे. तृणमूल कार्यकर्ताओं से अपील है कि जरूरत पड़े तो इनके हाथ तोड़ दें. इन लोगों ने बंगाल की संस्कृति को बरबाद कर दिया है. धूलागढ़ में भाजपा अशांति फैला रही है. महिलाओं का अपमान किया जा रहा है.

यह हम कतई बरदाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि एक समय वाम जमाने में हरमद वाहिनी ने जुल्म किया था. वहीं हरमद वाहिनी अब भाजपा में शामिल होकर गुंडागर्दी कर रही है. विमुद्रीकरण मुद्दे पर उन्होंने केंद्र को जमकर कोसा. कहा कि नोटबंदी से जनता को कितनी परेशानी हो रही इसका अंदाजा केंद्र सरकार को नहीं है. किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं. व्यवसायियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसका हिसाब जनता लेगी. सांसद प्रसून बनर्जी ने कहा कि जनता अपने बैंक खाता से कितना रुपया निकालेगी इसका फैसला प्रधानमंत्री क्यों करेंगे. रुपये जनता के हैं ना कि प्रधानंमत्री के. सभा में खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला, विधायक जोटू लाहिड़ी, पार्षद सावित्री साव, बोरो चेयरमैन मंजीत रफेल समेत अन्य मौजूद थे.

ईंट का जवाब पत्थर से देने को भाजपा तैयार
मंत्री अरूप राय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता उमेश राय ने कहा कि भाजपा को दूसरे दल के कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं है. भाजपा अकेले ही काफी है. वह अपने कार्यकर्ताओं के दम पर आंदोलन कर सकती है. जहां तक हाथ तोड़ने और झाड़ू मारने की बात तो हम ईंट का जवाब पत्थर से देने को तैयार है. धूलागढ़ में उपद्रवियों ने 100 से अधिक मकान और दुकानें फूंक दी. निश्चित रूप से यह काम भाजपा समर्थकों ने नहीं किया होगा. यह जरूर है कि तृणमूल नेताओं से पहले भाजपा नेता पीड़ितों से मिलने पहुंच गये थे. लेकिन उन्हें घटनास्थल पर जाने से रोक दिया गया. भाजपा के आंदोलन के बाद पुलिस अधीक्षक का तबादला किया गया और पीड़ितों को मुआवजा मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें