Advertisement
रूपा को सेरिब्रल अटैक
कोलकाता: भाजपा की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली को शुक्रवार दोपहर में अचानक सेरिब्रल अटैक आ गया. उन्हें सॉल्टलेक स्थित एएमआरआइ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सक ने बताया कि उनके सिर पर पहले कभी चोट लगी थी, जिसकी वजह से उनके ब्रेन में खून का थक्का जम रहा है. इस […]
कोलकाता: भाजपा की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली को शुक्रवार दोपहर में अचानक सेरिब्रल अटैक आ गया. उन्हें सॉल्टलेक स्थित एएमआरआइ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सक ने बताया कि उनके सिर पर पहले कभी चोट लगी थी, जिसकी वजह से उनके ब्रेन में खून का थक्का जम रहा है. इस कारण ही यह अटैक आया है.
अस्पताल से जारी बयान में कहा गया कि रूपा गांगुली के मस्तिष्क में रक्त का छोटा-सा थक्का (हीमाटोमा) है और वह पूरी तरह ठीक हैं, लेकिन आराम की जरूरत है. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि अदाकारा से नेता बनीं श्रीमती गांगुली की बायीं आंख की दृष्टि बाधित हुई है और वह अभी निगरानी में हैं. उनकी 24 घंटे निगरानी के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता उनको देखने अस्पताल पहुंचे.
तृणमूल समर्थकों के हमले में लगी थी सिर पर चोट
22 मई 2016 को रूपा गांगुली पर तृणमूल समर्थकों ने हमला किया था. इसमें उनके सिर पर चोट लगी थी. उनके सिर में कई बार खून के थक्के जमे, जिसका इलाज जारी है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है. उनके सिर के एक हिस्से में खून का थक्का जम गया है. इस कारण रक्त प्रवाह सही प्रकार से नहीं हो रहा. अभी उनकी स्थिति पहले से बेहतर है और वह फिलहाल होश में हैं. प्रदेश भाजपा ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement