27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

या तो मोदी रहेंगे या फिर भारत : ममता बनर्जी

हल्दिया: कोलाघाट में प्रशासनिक बैठक के बाद एक बार फिर केंद्र पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखा हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी के नाम पर केंद्र ने लोगों को लूटा है. पूर्व मेदिनीपुर के कोलाघाट में प्रशासनिक बैठक के बाद सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि […]

हल्दिया: कोलाघाट में प्रशासनिक बैठक के बाद एक बार फिर केंद्र पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखा हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी के नाम पर केंद्र ने लोगों को लूटा है. पूर्व मेदिनीपुर के कोलाघाट में प्रशासनिक बैठक के बाद सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो या तो मोदी रहेंगे या फिर भारत. नोटबंदी के पीछे कितने करोड़ों की डील हुई है, वह यह जानना चाहती हैं.

केंद्र सरकार व भाजपा नेताओं की जांच करने से सच्चाई सामने आ जायेगी. राज्य सरकार को दुर्बल करने के लिए राज्य सरकारों के अधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन केंद्र के हाथों में जिस तरह कानून है वैसे ही राज्य सरकार के पास भी कानून की ताकत है. कानून अपने रास्ते चलेगा. राज्य सरकार पर यदि हाथ डाला जाता है तो केंद्र भी नहीं बचेगा. तमिलनाडु के मुख्य सचिव के आवास पर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा अभियान चलाने पर भी मुख्यमंत्री ने नाराजगी प्रकट की. केंद्र के इस कदम को बदले की राजनीति और अनैतिक करार दिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संघीय ढांचे पर हमला किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बदले की राजनीति करके कोई लाभ नहीं होगा. वह हमेशा लोगों के हितों की बात करती रहेंगी.

अनैतिक व बदले की कार्रवाई है मुख्य सचिव के घर पर छापेमारी : ममता
कोलकाता. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को तमिलनाडु के प्रधान सचिव पी राम मोहन राव के घर पर आयकर विभाग के छापे की आलोचना करते हुए कहा है कि केंद्रीय एजेंसियों की ओर से की जानेवाली ऐसी ‘अनैतिक और बदले की कार्रवाई’ शीर्ष लोक-सेवक की साख को कम करती है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूछा : एक ही ऐसी बदले की भावना से भरी, अनैतिक और तकनीकी रूप से गलत कार्रवाई क्यों. क्या यह सिर्फ संघीय ढांचे में गड़बड़ी पैदा करने के लिए है. केंद्रीय जांच एजेंसियां अमित शाह और अन्य पर छापा क्यों नहीं मारते. मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार की कड़ी निंदा की जानी चाहिए, लेकिन तमिलनाडु के प्रधान सचिव पर केंद्रीय एजेंसियों की ओर से मारे गये छापे शीर्ष लोकसेवक की साख को कम करते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य नेतृत्व को विश्वास में लेने की पर्याप्त प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए था और सूचना के आधार पर, किसी भी कार्रवाई से पहले उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए था. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव पर छापा मारा गया और उन्हें प्रताड़ित किया गया. अब तमिलनाडु के प्रधान सचिव पर भी छापा मारा गया. आयकर विभाग ने बुधवार को कर चोरी की जांच के सिलसिले में तमिलनाडु के प्रधान सचिव पी राम मोहन राव के बेटे और उनके कुछ अन्य संबंधियों के खिलाफ दर्जन भर स्थानों पर छापेमारी की. ऐसा माना जा रहा है कि प्रधान सचिव के चेन्नई स्थित आधिकारिक आवास पर भी छापेमारी की गयी.
हिम्मत हो तो मुझे करें गिरफ्तार : मुख्यमंत्री
एक गुंडा और एक दलाल, दोनों मिल कर देश को जला कर राख कर दे रहे हैं. आज आपके रुपये छीन रहे हैं, कल आपके गहनों को छीनेंगे और परसो आपकी जमीन को छीन लेंगे. इन्हें देश की सत्ता से बेदखल कर दें.
बुधवार को कोलाघाट के बलाका मंच से सटे मैदान में सरकारी सभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यही कहना था.
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार को कमजोर करने के लिए सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है. नरेंद्र मोदी व भाजपा के सभी दंगाइयों को वह कह रही हैं, किसी के शरीर पर हाथ देने की जरूरत नहीं है, हिम्मत होने पर उन्हें गिरफ्तार करें. जब तक वह जिंदा हैं, लोगों की बात कहेंगी. आपने चोरी की है. एक बार नहीं वह हजार बार कहेंगी.
ममता बनर्जी ने कहा कि कोई पार्टी सत्ता में रहती है और फिर वह चली जाती है. लेकिन देश को बेचने का अधिकार किसी को भी नहीं है. भाजपा ने देश को बेचने की साजिश की है. देश के सभी लोगों को वह चोर बना रही है. वह अपना जीवन देकर लोगों की जिंदगियों की रक्षा करेंगी. केंद्र सरकार सभी को चोर बना कर खुद साधु बन रही है. सबसे बड़े चोर नरेंद्र मोदी की सरकार और अमित शाह की भाजपा पार्टी है. दंगा लगाने या रुपये लूटने के अलावा इनका कोई काम नहीं है. नरेंद्र मोदी सरकार देश से हटेगी तभी देश बचेगा. नरेंद्र मोदी के भाजपा के सभी दंगाइयों को वह कहती हैं कि चाहें जितनी धमकी दे, किसी भी एजेंसी से उन्हें रोका नहीं जा सकेगा. प्रधानमंत्री व भाजपा के खिलाफ वह निष्पक्ष जांच चाहती हैं. मुख्यमंत्री की सभा में सुब्रत मुखर्जी, शुभेंदू अधिकारी, सांसद शिशिर अधिकारी, दिव्येंदू अधिकारी, मुख्य सचिव वासुदेव बनर्जी, गृह सचिव मलय दे, डीजी सुरजीत कर पुरकायस्थ सहित अन्य उपस्थित थे.ने कहा कि बदले की राजनीति करके कोई लाभ नहीं होगा. वह हमेशा लोगों के हितों की बात करती रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें