Advertisement
नोटबंदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को पार्थ चटर्जी ने लिया आड़े हाथ, कहा विरोधियों को दिखाया जा रहा केंद्रीय एजेंसी का डर
काेलकाता: तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को सीबीआइ द्वारा दिये गये नोटिस के संबंध में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने तृणमूल भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध करनेवाली पार्टियों को सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों के नाम पर […]
काेलकाता: तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को सीबीआइ द्वारा दिये गये नोटिस के संबंध में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने तृणमूल भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का विरोध करनेवाली पार्टियों को सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों के नाम पर धमकाया जा रहा है. जो-जो पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं, उन पार्टी के नेताओं को सीबीआइ, ईडी व आयकर विभाग द्वारा धमकाया जा रहा है और उनके घर पर छापेमारी की जा रही है.
गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्याेपाध्याय को सीबीआइ द्वारा मिले नोटिस से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी नाराज हैं और उनकी इस नाराजगी में आग में घी डालने का काम तमिलनाडु के मुख्य सचिव पी राममोहन के घर पर आयकर विभाग के छापेमारी की घटना ने की है. इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि जो-जो पार्टियां नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रही हैं, उनको केंद्रीय जांच एजेंसियों के नाम पर धमकाया जा रहा है. सरकारी जांच एजेंसियों को राजनीतिक स्वार्थ के लिए प्रयोग किया है.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह के खिलाफ कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह तो चोरी के नायक हैं. वह क्या सरकारी जांच एजेंसियों के प्रवक्ता हैं, जो उनकी ओर से बयान दे रहे हैं. देश में अभी भयंकर परिस्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि देश व राज्य की जनता भाजपा को इसका जवाब देगी.
वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ किये गये कटाक्ष का जवाब देते हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि भाजपा नेताओं में अभी अभद्र टिप्पणी करने की प्रतियोगिता चल रही है और सभी नेता विरोधी पार्टियों के नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से कोई परहेज नहीं कर रहे. चाहे वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष. सिर्फ अभद्र टिप्पणी ही नहीं, बल्कि कौन कितनी गुंडागर्दी कर सकता है, इसे लेकर भी प्रतियोगिता शुरू हो गयी है. नरेंद्र मोदी से लेकर दिलीप घोष तक सभी एक समान हैं. अब इस प्रकार की टिप्पणी करनेवाले दिलीप घोष के संबंध में कुछ भी कहना उनके लिए शोभनीय नहीं है. गौरतलब है कि बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री के खिलाफ कटाक्ष करते हुए कहा था कि उनके सफेद कपड़े के अंदर काला रुपया छिपा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement