27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट में केंद्रीय अनुदान का जिक्र नहीं : मानस

कोलकाता: कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ मानस भुईंया ने विधानसभा में बजट पर बहस में भाग लेते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को राज्य सरकार की योजना बताया है, लेकिन केंद्रीय अनुदान का जिक्र नहीं किया है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने राजस्व घाटा शून्य दिखाया है, जबकि […]

कोलकाता: कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ मानस भुईंया ने विधानसभा में बजट पर बहस में भाग लेते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को राज्य सरकार की योजना बताया है, लेकिन केंद्रीय अनुदान का जिक्र नहीं किया है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने राजस्व घाटा शून्य दिखाया है, जबकि वित्तीय घाटा नौ करोड़ रुपये दिखाया है, यह कैसे संभव है.

मानस भुईंया ने कहा कि राज्य के वित्त मंत्री ने केंद्रीय योजनाओं व मदद को नकारने की कोशिश की है, जबकि बजट की विभिन्न परियोजनाओं में उनकी छाप स्पष्ट दिखती है. उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्री व मुख्यमंत्री का आरोप है कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को मदद नहीं दी गयी है, लेकिन विशेष परियोजना के तहत राज्य सरकार को केंद्र सरकार ने 8750 करोड़ रुपये दिये हैं व अनुदान के तहत 30 हजार करोड़ रुपये दिये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय योजनाओं को राज्य की योजनाएं बता रही हैं.

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने पिछले बजट में विभिन्न विभागों के विकास के लिए फंड आवंटित किया था. उनमें पुलिस विभाग के लिए 148 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे, मुख्यमंत्री के अधीन इस विभाग ने मात्र 96.82 करोड़ रुपये खर्च किये. इसी तरह से आवास विभाग ने 679 करोड़ रुपये में से 51 लाख, खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने 81 करोड़ रुपये में से 69 करोड़, संशोधनागार विभाग ने 20 करोड़ रुपये में मात्र 1000 रुपये खर्च किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें