उन्होंने कहा : आम लोग समस्या समझते हैं लेकिन प्रधानमंत्री नहीं समझते. हमें नहीं पता कि वह कब समझेंगे. तब तक देश अकाल की चपेट में होगा. ममता ने कहा : लोग अपना ही पैसा निकाल नहीं सकते. हमें नहीं पता कि क्या यह सुरक्षित है.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता ने एक डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए केंद्र को आड़े हाथ लेते हुए कहा : वे कह रहे हैं कि ये ऐप खरीदिये, ये मोबाइल खरीदिये. उनकी नहीं सुनिये. नहीं तो आप फकीर बन जाएंगे. उन्होंने मोदी पर स्वयं को ‘फकीर’ कहने के लिए निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव से पहले स्वयं को एक ‘चायवाला’ बताते थे. उन्होंने दावा किया कि वह अब एक करोड़पति बन गये हैं.