कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि 10 दिसंबर को फूलबागान थाने में रंजीत माइति ने शटल कार में लूट की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने कहा था कि रात लगभग दो बजे वह मानिकतल्ला मेन रोड के पास शटल टैक्सी के लिए खड़े थे. तभी एक सफेद रंग की कार उनके पास रुकी. उसमें चालक के अलावा तीन अन्य लोग सवार थे.
रूबी हॉस्पिटल जाने पर सहमति जताने पर वह कार में सवार हो गया. बाइपास जाने के बाद कार फ्लाइओवर की ओर बढ़ने लगी. रूबी हॉस्पिटल की ओर नहीं जाकर दूसरी ओर जाने का विरोध करने पर कार में सवार अन्य तीन लोगों ने छुरी का भय दिखा कर रंजीत से 4,400 रुपये, डेबिट कार्ड, दो मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज छीन लिये.