कोलकाता. हावड़ा स्टेशन के फूड प्लाजा में शुक्रवार सुबह आग लगने से हड़कंप मंच गया. फूड प्लाजा से निकल रहीं आग की लपटों और धुआं को देख कर आरपीएफ और जीआरपी के जवान दौड़ पड़े. तब तक फूड प्लाजा के अधिकतर भाग में आग फैल चुकी थी. आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों ने तुरंत घटना की […]
कोलकाता. हावड़ा स्टेशन के फूड प्लाजा में शुक्रवार सुबह आग लगने से हड़कंप मंच गया. फूड प्लाजा से निकल रहीं आग की लपटों और धुआं को देख कर आरपीएफ और जीआरपी के जवान दौड़ पड़े. तब तक फूड प्लाजा के अधिकतर भाग में आग फैल चुकी थी. आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों ने तुरंत घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी.
सूचना मिलने के कुछ मिनट बाद अग्निशमन दल पांच इंजनों के साथ मौके पर पहुंच गया. दो इंजनों से स्टेशन के अंदर से, जबकि तीन इंजनों से स्टेशन के पार्सल एरिया से फूड प्लाजा पर पानी की बैछार की गयी. लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मंडल प्रबंधक डॉ आर बद्रीनारायणन ने घटना की जांच का आदेश दे दिया है.
रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा मंडल के अपर मंडल सुरक्षा आयुक्त रमन कुमार ने बताया कि घटना के तत्काल बाद आरपीएफ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये. अधिकारियों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी. घटना की जांच का आदेश रेलवे ने दे दिया है. हावड़ा मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू भी कर दी है. कई वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का दौरा भी किया. अग्निशमन विभाग भी आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है. एक अधिकारी ने कहा कि हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि फूड प्लाजा में अग्निशमन की समुचित व्यवस्था थी या नहीं. उल्लेखनीय है कि हावड़ा स्टेशन देश के व्यस्ततम स्टेशनों में से एक है. यहां से रोजाना 15 लाख से ज्यादा यात्री यात्रा करने आते हैं. यहां से पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेनों का परिचालन होता है.
रेस्तरां में थे आठ सिलिंडर
हावड़ा स्टेशन परिसर स्थित फूड प्लाजा में बड़ा हादसा हो सकता था यदि दमकल के पांच इंजन समय पर नहीं आते. हादसे के वक्त फूड प्लाजा में ग्राहकों की संख्या कम थी. फूड प्लाजा में कुल दो किचन है. एक ग्राउंड फ्लोर पर और दूसरा पहले तल्ले पर है. एक अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त सात भरे हुए सिलिंडर फूड प्लाजा में थे. आग लगने के बाद तुरंत आरपीएफ अधिकारी और कर्मचारियों ने सिलिंडरों को बाहर निकाला. फूड प्लाजा के अंदर धुआं भर गया था. सुरक्षा कर्मियों ने फूड प्लाजा की ऊपरी मंजिल का शेड तोड़कर धुआं बाहर निकाला. फूड प्लाजा ऊपर ही रेलवे सुरक्षा बल का नॉर्थ पोस्ट और रेलवे का अतिथि कक्ष भी है. यदि फूड प्लाजा में रखे सिलिंडर फट जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था.