28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सॉल्टलेक में फिर रंगदारी मांगने का आरोप, तृणमूल पार्षद के 3 सहयोगी गिरफ्तार

कोलकाता: मकान बनाने के लिए स्थानीय एक युवक से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में विधाननगर दक्षिण थाना की पुलिस ने साॅल्टलेक के एक तृणमूल पार्षद के तीन घनिष्ठ सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम तारक दास, रूपम उर्फ राज खान और सुब्रत दास उर्फ मानिक दास बताये गये […]

कोलकाता: मकान बनाने के लिए स्थानीय एक युवक से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में विधाननगर दक्षिण थाना की पुलिस ने साॅल्टलेक के एक तृणमूल पार्षद के तीन घनिष्ठ सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम तारक दास, रूपम उर्फ राज खान और सुब्रत दास उर्फ मानिक दास बताये गये हैं. तीनों को मंगलवार को साॅल्टलेक के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया.

कोर्ट ने तीनों को जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया. आरोप है कि इन तीनों ने साॅल्टलेक के 36 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद प्रबीर सरकार का नाम लेकर साॅल्टलेक में त्रिनाथपल्ली में मकान बना रहे सुमन दास से तृणमूल कार्यकर्ता बतौर रंगदारी दो लाख रुपये की मांग की थी. रुपये देने से मना करने पर तृणमूल पार्षद के घनिष्ठ सहयोगी तारक दास और अपने कुछ सहयोगियों को लेकर रविवार रात सुमन दास के घर में घुस कर तोड़फोड़ व मारपीट की.

पुलिस ने दुकान मालिक को हिरासत में लिया
कोलकाता. खड़दह के मोरलपाड़ा स्थित एक जेवर दुकान में मंगलवार अपराह्न 3:30 बजे विस्फोट होने से एक वृद्ध की मौत हो गयी, जबकि एक किशाेरी घायल हो गयी. मृतक की पहचान शेख अमीर अली (80) के रूप में हुई है. वह दुकान के बाहर बैठा था. अचानक दुकान के अंदर जोरदार धमाका हुआ. दुकान की ग्रील टूट कर उसके ऊपर गिर गयी. दुकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. वहां मौजूद 14 वर्षीय लड़की सिमरन भी घायल हो गयी. स्थानीय लोगों दोनों को बलराम सेवा सदन अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया, जबकि सिमरन का इलाज चल रहा है. एक दमकल गाड़ी की मदद से आग बुझायी गयी. घटना के वक्त दुकान बंद थी. प्राथमिक जांच में गैस सिलेंडर में विस्फोट की बात सामने आयी है. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट का कहना है कि बुधवार को फोरेसिंक की टीम मामले की जांच करेगी. खड़दह थाना की पुलिस दुकान मालिक कृष्ण राय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक शेख अमीर अली मोरलपाड़ा निवासी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें