Advertisement
बैरकपुर में गोली मार कर महिला की हत्या
कोलकाता : अज्ञात बदमाशाों ने एक युवती की गोली मार कर हत्या कर दी़ यह घटना गुरुवार रात बैरकपुर के निकट घटी. मृत महिला की पहचान बैरकपुर के पातुलिया नोतूनपाड़ा निवासी माेमिता बिश्वास (26) के रूप में की गयी़ वह कल्याणी के एक गैर सरकारी लॉ कालेज की प्रथम वर्ष की छात्रा थी़. प्राप्त जानकारी […]
कोलकाता : अज्ञात बदमाशाों ने एक युवती की गोली मार कर हत्या कर दी़ यह घटना गुरुवार रात बैरकपुर के निकट घटी. मृत महिला की पहचान बैरकपुर के पातुलिया नोतूनपाड़ा निवासी माेमिता बिश्वास (26) के रूप में की गयी़ वह कल्याणी के एक गैर सरकारी लॉ कालेज की प्रथम वर्ष की छात्रा थी़.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात स्थानीय लोगों की नजर युवती के शव पर पड़ी. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी़ कल्याणी थाना की पुलिस ने घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. स्थानीय सूत्रों के अनुसार मोमिता की आठ महीना पहले टीटागढ़ सूर्यपुर निवासी निखिल सेन से शादी हई थी़ शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों अलग हो गये़ अलग होने के बाद वह तीन महीने से अपने पिता के घर पर रह रही थी़ बताया जा रहा है कि वर्तमान में कल्याणी के बासुदेव दास नाम के एक युवक के साथ उसका प्रेम संबंध था़ सूत्रों के अनुसार गुरुवार रात लगभग नौ बजे बैरकपुर एक्सप्रेसवे पर सुनिति टस्ट्र बीएड काॅलेज के निकट एक बदमाश मोटरसाइकिल से आया और निकट से उसके सिर में गोली मार कर फरार हो गया़ गोली लगने से मौकेे पर ही उसकी मौत हो गयी़ पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती के पिता खड़दह थाने में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं. मृत युवती के परिजनों ने कल्याणी थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है़ शिकायत के आधार पर पुलिस युवती के पति और प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि प्रेम प्रसंग के कारण इस घटना को अंजाम दिया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement