27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैशलेस की ओर अब छोटे दुकानदारों का रुख

कोलकाता: नोटबंदी के बाद से अब तक अधिकतर बड़े व छोटे दुकानदाराें के कारोबार पर प्रभाव पड़ा है. कुछ दुकानों का तो हाल बेहाल हो चुका है. नोटबंदी के बाद कुछ दुकानदारों ने तो दुकान पर नौकरी कर रहे लोगों को ही हटा दिया है. वहीं नये नोट की कमी के चलते अब छोटे दुकानदारों […]

कोलकाता: नोटबंदी के बाद से अब तक अधिकतर बड़े व छोटे दुकानदाराें के कारोबार पर प्रभाव पड़ा है. कुछ दुकानों का तो हाल बेहाल हो चुका है. नोटबंदी के बाद कुछ दुकानदारों ने तो दुकान पर नौकरी कर रहे लोगों को ही हटा दिया है. वहीं नये नोट की कमी के चलते अब छोटे दुकानदारों का रुख ई-वॉलेट व स्वैप मशीन की ओर बढ़ने लगा है.
ज्ञात हो कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कालेधन पर हमला बोलते हुए 500 और 1000 के पुराने नोटों का चलन बंद कर दिया. जिसकी जगह 500 और 2000 का नया नोट लाया गया. इससे कारोबारियों को बड़ा झटका लगा. छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यापरियों का धंधा ठप हो गया. हालांकि धीरे-धीरे व्यवस्था में सुधार आने लगा, लेकिन अभी भी दुकानदार परेशान हैं. दुकानदारों का कहना है कि 500 का नया नोट अभी काफी कम है. अब जो भी दुकान पर सामान खरीदने आता है. वह 2000 का नोट दिखाता है. इसके खुदरे को लेकर काफी परेशानियां पैदा होने लगी हैं. कई बार तो खुदरे के चलते ग्राहक को लौटाना पड़ता है. इन सारी परेशानियों को देखते हुए अब छोटे दुकानदार भी ई-वॉलेट व स्वैप मशीन की सुविधा शुरू करने लगे हैं.
सीखने लगे हैं दुकानदार
बता दें कि जिन दुकानदारों पर ई-वॉलेट व स्वैप मशीन का प्रयोग करना नहीं आता, वह दूसरे लोगों से सीख रहे हैं. वहीं जिन दुकानदारों ने इस सुविधा का प्रयोग शुरू कर दिया है, उनका कहना है कि अब नगद से यह सुविधा ठीक है. लेन देन में कोई परेशानी नहीं है. दुकानदारों का कहना है कि पेटीएम व स्वैप मशीन के बाद खुदरे नोट की परेशानी दूर हो चुकी है.
बैंक की लाइन में लगा वृद्ध पड़ा बीमार
हुगली. श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बैधवाटी चौमाथा इलाके के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के सामने रुपये के लिए लंबी लाइन में खड़ा एक वृद्ध बीमार होकर वहीं पर गिर गया. बैंक में लगे लोग इस बात की सूचना उनके परिजन को दी. उनके परिजन पहुंच कर जब बैधवाटी के एसएस बॉस सरणी के रहनेवाले चिकित्सक असीम साहा के पास इलाज कराने ले गये तो चिकित्सक ने उनके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया. यह खबर फैलने पर उत्तेजित लोगों ने चिकित्सक के घर पर तोड़फोड़ की और उसकी गाड़ी को तोड़ दिया. खबर पाकर बैधवाटी फाड़ी की पुलिस पहुंच कर स्तिथि को नियंत्रण में लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें