कोलकाता: दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं और महिलाओं के साथ हो रहे आपराधिक मामलों में जबरदस्त वृद्धि के खिलाफ अब स्वयं महिलाएं रास्ते पर उतर पड़ी हैं. देश की आधी आबादी को अपनी रक्षा स्वयं करने एवं इस प्रकार की घटनाओं से निबटने के प्रति जागरूक करने के लिए सियलादह लोरेटो ने एक रैली निकाली.
सियालदह रेलवे स्टेशन से सियालदह लोरेटो स्कूल तक निकली इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ-साथ स्कूल की शिक्षिका सिस्टर फ्लोरा, सिस्टर इगोरा इत्यादि भी शामिल थीं.
इसके साथ ही सियालदह स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. महिलाओं को जागरूक करने के लिए कई और कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. निकटवर्ती 50 नंबर वार्ड में एक ऑटो कैंपेन भी किया गया.