विज्ञप्ति में कहा गया है,‘इससे आगे की बात यह है कि परियोजना का लक्ष्य खुले में कचरा फेंकने और अपशिष्ट पदार्थों को जलाने का उन्मूलन करना और लैंडफिलवाले स्थानों पर उत्सर्जित होनेवाले मीथेन गैस की मात्रा में कमी लाना है.’ यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करनेवाला कोलकाता एकमात्र भारतीय शहर है. उत्तर पाड़ा के नगरपालिका के अध्यक्ष दिलीप यादव ने सी40 अध्यक्ष और रियो डि जिनेरियो के मेयर एडुआर्डो पेस के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया.
Advertisement
जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए कोलकाता को अवॉर्ड
कोलकाता/वाशिंगटन. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के सिलसिले में प्रेरणादायी और अभिनव कार्यक्रम चलाने के लिए कोलकाता और दुनिया के 10 अन्य शहरों को वर्ष 2016 के सर्वश्रेष्ठ शहर का अवॉर्ड दिया गया. लाखों की आबादीवाले शहरों के मेयरों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मौके पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोलकाता ठोस अपशिष्ट प्रबंधन […]
कोलकाता/वाशिंगटन. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के सिलसिले में प्रेरणादायी और अभिनव कार्यक्रम चलाने के लिए कोलकाता और दुनिया के 10 अन्य शहरों को वर्ष 2016 के सर्वश्रेष्ठ शहर का अवॉर्ड दिया गया. लाखों की आबादीवाले शहरों के मेयरों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मौके पर जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोलकाता ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सुधार परियोजना ने स्रोत पर ही कचरे को अलग करने और स्थानांतरण केंद्रों पर अपशिष्ट पदार्थों के निपटारे की दिशा में 60-80 फीसदी का लक्ष्य प्राप्त किया. सम्मेलन में भारत के कोलकाता, मुंबई, चेन्नई और नयी दिल्ली जैसे शहरों ने हिस्सा लिया.
इन्हें भी मिला पुरस्कार
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करनेवाले शहरों में अदीस अबाबा, कोपेनहेगन, कुर्तिबा, सिडनी और मेलबर्न, पेरिस, पोर्टलैंड, सोल, शेन्जेन और योकोहामा भी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement