27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सिंगहोम व एनजीओ की आड़ में नवजातों को बेचने का मामला, डॉक्टर संग सभी आरोपियों पर कत्ल का मामला दर्ज

कोलकाता: राज्य के कुछ नर्सिंगहोम की आड़ में चिकित्सकों की मदद से नवजात बच्चों को बेचने के मामले में राज्य पुलिस की सीआइडी टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या के अलावा जुवैनाइल जस्टिस एक्ट के तहत भी […]

कोलकाता: राज्य के कुछ नर्सिंगहोम की आड़ में चिकित्सकों की मदद से नवजात बच्चों को बेचने के मामले में राज्य पुलिस की सीआइडी टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या के अलावा जुवैनाइल जस्टिस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह के शातिर सदस्यों के सीआइडी की गिरफ्त में आने के बाद इन सभी से पूछताछ के आधार पर हाबरा के निकट मचलंदपुर में एक एनजीओ के बागान से दो बच्चों का कंकाल जमीन खोदकर सीआइडी ने बरामद किया था. उस समय जांच में पता चला था कि किसी महिला से स्वस्थ और गोरे बच्चे होने पर उसे नर्सिंगहोम से इस एनजीओ में भेजे जाते थे, जिसके बाद इसकी डीलिंग होती थी.

लेकिन सांवले व बीमार बच्चों के अलावा प्री मैच्योर बच्चे होने पर उनके ग्राहक नहीं मिलते थे. इसके कारण गिरोह के सदस्य इन बीमार बच्चों का कत्ल कर इन्हें जमीन में गाड़ देते थे. इस पूरी जानकारी के बाद ही इनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. गुरुवार को दोनों ही धाराओं के तहत इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक इस मामले की जांच में यह खुलासा हुआ कि कॉलेज स्ट्रीट इलाके में स्थित कृष्णा नर्सिंगहोम में वर्ष 1982 में एक नवजात को एक दंपती ने गोद लिया गया था.

वह कानूनी तौर पर लिया गया था या नहीं, इसकी भी जांच हो रही है. वहीं, महानगर में जितने भी नर्सिंगहोम सीआइडी की रडार पर हैं, वहां भी समय-समय पर छापामारी हो रही है. इस मामले में डीआइजी सीआइडी भरत लाल मीना का कहना है कि इस मामले में जल्द सीआइडी की टीम रैकेट से जुड़े अन्य फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें