इस घटना के बाद दोनों ही फरार होने की कोशिश कर रहे थे. मंगलवार देर रात व बुधवार सुबह को दोनों चिकित्सकों को गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार को बशीरहाट कोर्ट में पेश करने पर दोनों को सीआइडी हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक दोनों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब तक गिरफ्तार आरोपियों की संख्या कुल 20 हो गयी. इसमें चार बड़े स्तर के डाॅक्टर व एक प्रशिक्षु डॉक्टर शामिल हैं. इस गिरोह की करतूत का खुलासा होने के बाद सीआइडी भवन में आशीष सरकार नामक एक पीड़ित दंपती आया था.
उन्हें भी गिरफ्तार करने का निर्णय लिया गया. सीआइडी सूत्रों का कहना है कि उनकी जांच खत्म नहीं हो रही, इस रैकेट में महानगर के एक सरकारी अस्पताल के बड़े डॉक्टर भी शामिल हैं, उनके खिलाफ सबूत जुटाने की कोशिश हो रही है. इसके अलावा महानगर के कुछ अन्य डॉक्टर के भी नाम सामने आये हैं. सभी से पूछताछ हो रही है. इस मामले में डीआइजी सीआइडी भरत लाल मीना ने बताया कि राज्य में इस तरह की यह पहली घटना है, जिसमें बच्चों की बिक्री मामले में इतनी बड़ी संख्या में चिकित्सक गिरफ्तार हो रहे हैं. इस घटना में और जो भी शामिल हैं, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा.