27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिशु तस्करी मामला: सीआइडी को मिली बड़ी सफलता, दो और डॉक्टर गिरफ्तार

कोलकाता: बच्चों को बेचने के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सीआइडी की टीम ने इस मामले में महानगर से दो अन्य डाॅक्टरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डॉक्टरों का नाम दिलीप घोष व नित्यानंद विश्वास है. इसमें दिलीप घोष भाजपा नेता और कॉलेज स्ट्रीट में स्थित श्रीकृष्णा नर्सिंगहोम से जुड़े हुए हैं. वहीं, नित्यानंद हाबरा […]

कोलकाता: बच्चों को बेचने के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सीआइडी की टीम ने इस मामले में महानगर से दो अन्य डाॅक्टरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डॉक्टरों का नाम दिलीप घोष व नित्यानंद विश्वास है. इसमें दिलीप घोष भाजपा नेता और कॉलेज स्ट्रीट में स्थित श्रीकृष्णा नर्सिंगहोम से जुड़े हुए हैं. वहीं, नित्यानंद हाबरा के एक नर्सिंगहोम के अलावा बादुरिया के नर्सिंगहोम से जुड़े थे.

इस घटना के बाद दोनों ही फरार होने की कोशिश कर रहे थे. मंगलवार देर रात व बुधवार सुबह को दोनों चिकित्सकों को गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार को बशीरहाट कोर्ट में पेश करने पर दोनों को सीआइडी हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक दोनों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब तक गिरफ्तार आरोपियों की संख्या कुल 20 हो गयी. इसमें चार बड़े स्तर के डाॅक्टर व एक प्रशिक्षु डॉक्टर शामिल हैं. इस गिरोह की करतूत का खुलासा होने के बाद सीआइडी भवन में आशीष सरकार नामक एक पीड़ित दंपती आया था.

उनसे ही नित्यानंद के बारे में खुलासा हुआ था. इन डॉक्टरों ने उनकी बच्ची का ऑपरेशन कर उन्हें मृत बताकर गायब कर दिया था. शुरुआत में डॉक्टर होने के कारण उनपर विश्वास कर यह दंपती शांत बैठ गया. लेकिन इस तरह के गिरोह का खुलासा होने पर वह सीआइडी अधिकारियों से मिले. उनके आरोप के आधार पर सीआइडी की टीम नित्यानंद तक पहुंची और जांच में उनके खिलाफ सबूत भी हाथ लगे.

उन्हें भी गिरफ्तार करने का निर्णय लिया गया. सीआइडी सूत्रों का कहना है कि उनकी जांच खत्म नहीं हो रही, इस रैकेट में महानगर के एक सरकारी अस्पताल के बड़े डॉक्टर भी शामिल हैं, उनके खिलाफ सबूत जुटाने की कोशिश हो रही है. इसके अलावा महानगर के कुछ अन्य डॉक्टर के भी नाम सामने आये हैं. सभी से पूछताछ हो रही है. इस मामले में डीआइजी सीआइडी भरत लाल मीना ने बताया कि राज्य में इस तरह की यह पहली घटना है, जिसमें बच्चों की बिक्री मामले में इतनी बड़ी संख्या में चिकित्सक गिरफ्तार हो रहे हैं. इस घटना में और जो भी शामिल हैं, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें