बुधवार को प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की सचिव लॉकेट चटर्जी के नेतृत्व में साल्टलेक स्थित शिशु व महिला विकास और समाज कल्याण विभाग की मंत्री डॉ शशि पांजा के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर सचिव लॉकेट चटर्जी ने कहा कि राज्य में कई वर्षों से नवजात शिशुओं की तस्करी हो रही है और इस तस्करी में अस्पताल व नर्सिंग होम जुड़े हुए हैं. इस घटना ने यहां की स्वास्थ्य परिसेवा पर सवालिया निशान लगा दिया है.
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत के बिना इतने बड़े रैकेट को नहीं चलाया जा सकता, इसलिए उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच का जिम्मा सीबीआइ से कराने की मांग की. डॉ घोष की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने बाल तस्करी मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.