बताया जाता है कि गुरुवार को सीडी ब्लॉक में एक ट्रक से बालू गिराया जा रहा था. इस पर सिंडिकेट कारोबार से जुड़े कुछ युवकों ने वहां बालू गिराने के लिए प्रमोटर से पांच हजार रुपये की मांग की. उन्होंने दावा किया कि विधाननगर नगर निगम के 40 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद तुलसी सिन्हा राय के निर्देश पर वे रुपये की मांग कर रहे हैं.
आरोप है कि रुपये देने से इनकार करने पर उन्होंने उक्त प्रमोटर के साथ गलीगलौज की व उन्हें धमकी दी. उक्त प्रमोटर ने घटना की शिकायत विधाननगर उत्तर थाने में दर्ज करायी. उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने संदीप दत्त उर्फ रोनी को गिरफ्तार कर लिया. घटना में शामिल अन्य सिंडिकेट सदस्य श्यामल दास गुप्ता और उसके साथियों की पुलिस तलाश कर रही है. दूसरी ओर स्थानीय पार्षद तुलसी सिन्हा राय ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है.