संदेह होने पर उनकी जांच की गयी, तो सभी केलाबागान इलाके की निकलीं. सख्ती से पूछताछ करने पर महिलाओं ने स्वीकार किया है कि वे बड़ाबाजार इलाके में भीख मांगने की आड़ में मौका देखते ही घरों व दफ्तरों से रुपये, मोबाइल, कीमती घड़ी व अन्य महत्वपूर्ण सामान चुरा लिया करती थीं. पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थ चुरीवाल के दफ्तर से चोरी के 60 हजार रुपयों में से 15 हजार रुपये इन महिलाओं के पास से मिल गये हैं, लेकिन इनके पास से जब्त घड़ी व मेबाइल फोन उन्होंने कहां से चुराया था, इनके साथ और कौन इस गिरोह में शामिल है, इस बारे में महिलाओं से पूछताछ हो रही है. बुधवार को सभी को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.
Advertisement
बड़ाबाजार में सक्रिय है भिखारिन चोर गिरोह, तीन भिखारिन गिरफ्तार
कोलकाता: गोद में तीन से चार वर्ष का बच्चा लेकर बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों में भीख मांगने के दौरान घर व दफ्तरों से रुपये व कीमती सामान चुरानेवाली भिखारिन चोर गिरोह इन दिनों सक्रिय है. चोरी के एक मामले में इस तरह के सक्रिय गिरोह की तीन भिखारिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार […]
कोलकाता: गोद में तीन से चार वर्ष का बच्चा लेकर बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों में भीख मांगने के दौरान घर व दफ्तरों से रुपये व कीमती सामान चुरानेवाली भिखारिन चोर गिरोह इन दिनों सक्रिय है. चोरी के एक मामले में इस तरह के सक्रिय गिरोह की तीन भिखारिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुनिया बेगम (30), गुरिया बीबी (22) और टोनी बीबी (25) हैं. तीनों जोड़ाशांको इलाके के केलाबागान इलाके की रहनेवाली हैं. इनके पास से पुलिस ने 15 हजार रुपये, छह घड़ी व चार मोबाइल फोन बरामद किये हैं. मोबाइल फोन व घड़ी इन लोगों ने कहां से चुराया था, इस बारे में इनसे पूछताछ हो रही है.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि बड़ाबाजार इलाके की आरमेनियन स्ट्रीट के निकट अमरतल्ला स्ट्रीट में व्यापारी सिद्धार्थ चुरीवाल के दफ्तर से 60 हजार रुपये की चोरी हुई थी. बड़ाबाजार थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इस मामले की जांच शुरू कर पुलिस ने लोगों से पूछताछ की. इस बीच आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर जांच अधिकारियों को वहां भीख मांगने के लिए कुछ महिलाएं आवाजाही करती दिखीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement