मंगलवार को अलीपुर अदालत में पेश करने पर उन्हें वहां से जमानत मिल गयी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वाटगंज इलाके में तेज रफ्तार कार के धक्के से एक अंगरेजी माध्यम स्कूल में पढ़नेवाला छात्र जख्मी हो गया था. इस घटना में उसका एक दांत टूट गया है. घटना वाटगंज इलाके के डायमंड हार्बर रोड में मंगलवार सुबह 7.50 की है.
Advertisement
वाटगंज : रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की पत्नी गिरफ्तार
कोलकाता: वाटगंज इलाके में मंगलवार सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद कार्रवाई करते हुए वाटगंज थाना की पुलिस ने कोलकाता पुलिस के रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला चालक का नाम जयश्री दास गुप्ता है. वह कोलकाता पुलिस के रिटायर्ड डीसी ट्रैफिक (3) स्वपन दास गुप्ता की पत्नी है […]
कोलकाता: वाटगंज इलाके में मंगलवार सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद कार्रवाई करते हुए वाटगंज थाना की पुलिस ने कोलकाता पुलिस के रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला चालक का नाम जयश्री दास गुप्ता है. वह कोलकाता पुलिस के रिटायर्ड डीसी ट्रैफिक (3) स्वपन दास गुप्ता की पत्नी है और वाटगंज इलाके में एक अंगरेजी माध्यम स्कूल में कंप्यूटर की शिक्षिका हैं.
जख्मी छात्र का नाम अरसलान अहमद खान (10) है. वह उसी इलाके में स्थित एक स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला चालक जयश्री दास गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि स्कूल में कार लेकर आनेवाले शिक्षिकों को सुबह 7.40 में प्रवेश कर जाना होता है. मंगलवार को स्कूल जाने में देर होने पर यह महिला शिक्षिका तेज रफ्तार में कार लेकर वाटगंज इलाके में स्कूल की तरफ वन वे के रास्ते से जा रही थी. उसी समय अरसलान उसकी चपेट में आने से जख्मी हो गया. लोगों का कहना है कि घटना के समय उनके पति कार में मौजूद थे. इस दुर्घटना के बाद उन्होंने कुछ अपशब्द कहा, जिसके बाद इलाके के लोग भड़क गये और सड़क अवरोध कर दिया. इधर जख्मी हालत में अरसलान को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. घटना की जानकारी पाकर वाटगंज थाना की पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझा कर अवरोध हटाया. इस घटना को लेकर काफी देर तक इलाके के लोगों में रोष व्याप्त था.
कालीघाट : किशोरी से यौन संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार
कोलकाता. किशोरी से यौन संबंध बनाने के आरोप में कालीघाट थाना की पुलिस ने राजू मंडल को गिरफ्तार किया है. वह कालीघाट इलाके के रूप नारायण नंदा लेन का रहनेवाला है. पुलिस ने बताया कि एक किशोरी को बहला कर घर की छत पर ले जाकर वह उसके साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था. किशोरी के शोर मचाने पर आसपास को लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement