कोलकाता: नोटबंदी के फैसले के बाद से पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. मंगलवार की शाम को प्रगतिशील हॉकर्स यूनियन की तरफ से नरेंद्र मोदी का पूतला फूंका गया. इसके साथ ही प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी ने देश की बागडोर धनकुबेरों के हाथ में दे दी है. मोदी के नेतृत्व में देश दिशाहीन हो चुका है. देश की जनता को सिर्फ झूठे वायदे कर रहे हैं.
उपचुनाव के परिणाम साफ दर्शाते हैं कि जनता मोदी को स्वीकार नहीं करेगी. वहीं प्रतिवाद सभा में उपस्थित तृणमूल नेता राजेश सिन्हा, प्रदीप मजूमदार, अली हुसैन सोनू, उत्तर कोलकाता जयहिन्द वाहिनी के उपाध्यक्ष मोहम्मद माजिद, सचिव रवि ओझा ने भी अपना व्यक्तव्य रखा. वहीं सभा का नेतृत्व कर रहे प्रगतिशील हॉकर्स यूनियन बड़ाबाजार इकाई के अध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने मोदी की कड़ी आलोचना की.
उन्होंने बुधवार को तृणमूल के प्रतिवाद रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. रैली में तृणमूल नेता सुरेश पांडेय, राज सोनकर, मुन्ना राय, विपिन राय, रोहित जायसवाल, गोपी चक्रवर्ती, बाबू सोनकर, सूरज सोनकर, आदित्य अग्रवाल, आकाश यादव, लोकेश शर्मा, चुन्नी सिंह, वरुण सिंह, शुभम सिंह, शुभम यादव, टिंकू सोनकर, मोती सोनकर व अन्य शामिल थे.