Advertisement
सचिवालय में ममता बोलीं हिंदी में
कोलकाता : नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का मुख्यमंत्री जोरदार विरोध कर रही हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब में भी प्रदर्शन करने का एलान कर दिया है. इनके इस कदम को राजनीतिज्ञ राष्ट्रीय राजनीति में पैठ जमाने के प्रयास के रूप में देख रहे हैं. […]
कोलकाता : नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का मुख्यमंत्री जोरदार विरोध कर रही हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब में भी प्रदर्शन करने का एलान कर दिया है. इनके इस कदम को राजनीतिज्ञ राष्ट्रीय राजनीति में पैठ जमाने के प्रयास के रूप में देख रहे हैं.
सोमवार को सचिवालय नवान्न में नोटबंदी के खिलाफ मीडिया को संबोधित करने के दौरान ममता बनर्जी ने अधिकतर समय हिंदी में बात की. यूं तो जब भी वह दिल्ली या दूसरे राज्य में जाती हैं तो हिंदी और अंग्रेजी में बोलती हैं. पर ऐसा पहली बार हुआ है कि मुख्यमंत्री ने सचिवालय में मीडिया को हिंदी में संबोधित किया.
विशेषज्ञों का मानना है कि ममता बनर्जी नोटबंदी के फैसले के खिलाफ देश भर में लोगों के बीच आंदोलन की भावना जगाना चाहती हैं. इसके लिए वह अपनी आवाज पूरे देश वासियों तक पहुंचाने के लिए हिंदी का सहारा ले रही हैं, क्योंकि राष्ट्रीय भाषा का इस्तेमाल किये बगैर कोई भी आंदोलन पूरे देश के लोगों तक अपनी पैठ व पहुंच नहीं बना सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement