27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निहार घोष गये कोलकाता जल्द ही बनेंगे मंत्री

कोलकाता में सपत्नीक शामिल होंगे तृणमूल में कई वाम पार्षद भी तृणमूल में जा सकते हैं मालदा : इंगलिश बाजार के निर्दलीय विधायक निहार घोष मंत्री बनने जा रहे हैं. 16 नवंबर के बाद से ही पूरे जिले में इस बात की चरचा है. जिला परिषद में तृणमूल के खिलाफ वाम-कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को […]

कोलकाता में सपत्नीक शामिल होंगे तृणमूल में
कई वाम पार्षद भी तृणमूल में जा सकते हैं
मालदा : इंगलिश बाजार के निर्दलीय विधायक निहार घोष मंत्री बनने जा रहे हैं. 16 नवंबर के बाद से ही पूरे जिले में इस बात की चरचा है. जिला परिषद में तृणमूल के खिलाफ वाम-कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कराने में मुख्य भूमिका निहार घोष की ही रही.
उनकी एक शर्त यह थी कि इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन को उनके पद से हटाया जाये. इसके लिए तृणमूल के शीर्ष नेतृत्व ने अनुमति दे दी है. अब निहार घोष के तृणमूल में शामिल होने में कोई बाधा नहीं बची है. मालदा जिले के तृणमूल अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने बताया कि अगले सप्ताह निहार घोष अपनी पत्नी और कई वाम पार्षदों को साथ लेकर तृणमूल में शामिल हो जायेंगे. तृणमूल सूत्रों ने बताया कि पार्टी में आने के बाद स्वाभाविक रूप से निहार घोष को मंत्री पद मिलेगा.
कृष्णेन्दु चौधरी के पदत्याग की मांग करते हुए आठ तृणमूल पार्षदों के विभिन्न दायित्वों से इस्तीफे के बाद, शनिवार रात को विधायक निहार घोष कोलकाता रवाना हुए. तृणमूल के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें कोलकाता बुलाया है. मंत्रीविहीन मालदा जिले में निहार घोष का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. इंगलिश बाजार नगरपालिका के पद छोड़ चुके उप-चेयरमैन दुलाल सरकार ने कहा कि मालदा जिले में अभी कोई मंत्री नहीं है. इसके कारण किसी भी विकास कार्य के लिए हमें प्रशासन का मुंह ताकना पड़ता है. अब निहार घोष तृणमूल में शामिल हो रहे हैं, तो वह प्रशासन को देखेंगे.
पार्टी के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने कहा कि निहार घोष और उनकी पत्नी पार्षद गायत्री घोष मानसिक रूप से तृणमूल के ही हैं. अब केवल उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल करना बाकी है. कोलकाता में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति में एक समारोह आयोजित कर उन्हें और कई अन्य वाम पार्षदों को अगले सप्ताह तृणमूल में शामिल किया जायेगा.
अब तृणमूल खेमे में यह चरचा है कि मंत्री बनने के बाद निहार घोष को कौन सा विभाग दिया जायेगा. पार्टी सूत्रों ने बताया कि उन्हें कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी जा सकती है. इनमें लघु एवं कुटीर उद्योग, बिजली, वन, मत्स्य आदि शामिल हैं. राजनीतिक हलकों में यह भी चरचा है कि निहार घोष को मंत्री बनाये जाने के बाद मालदा जिले के तृणमूल खेमे में बड़े उलट-फेर होंगे. कई नेताओं का कद घटेगा, तो कई का बढ़ेगा. यह भी माना जा रहा है कि निहार घोष का मालदा जिला तृणमूल में कद सबसे बड़ा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें