Advertisement
उत्तरपाड़ा में मनी इंदिराजी की 99 वीं जयंती
हुगली : उत्तरपाड़ा के बिरला मोड़ के पास रविवार शाम को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 99 वीं जयंती मनायी गयी. उत्तरपाड़ा कोतरंग माखला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस कर्यक्रम में राज्यसभा के सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, विधायक अब्दुल मन्नान, अध्यक्ष संजय चटर्जी, पार्षद कामख्या नारायण सिंह, कांग्रेस नेता दारा सिंह, मृणाल […]
हुगली : उत्तरपाड़ा के बिरला मोड़ के पास रविवार शाम को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 99 वीं जयंती मनायी गयी. उत्तरपाड़ा कोतरंग माखला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित इस कर्यक्रम में राज्यसभा के सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, विधायक अब्दुल मन्नान, अध्यक्ष संजय चटर्जी, पार्षद कामख्या नारायण सिंह, कांग्रेस नेता दारा सिंह, मृणाल दास, दिलीप नाथ, रिसड़ा शहर कांग्रेस के अध्यक्ष ब्रह्म देव रविदास, वरिष्ठ नेता श्रीराम ओझा, सुरेश तिवारी, बबन चक्रवर्ती सहित अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इस अवसर पर जरुरतमंदों में वस्त्र वितरित किये गये. ब्लाइंड स्कूल के नेत्रहीन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर राज्यसभा सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने स्थानीय एक ब्लाइंड स्कूल के लिए पार्षद कामाख्या नारायण सिंह के हाथों में सात लाख 95 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि शारिरिक रूप से अक्षम बच्चे भी मानसिक रूप से किसी से कमजोर नहीं. उनमें काफी आत्मविश्वास भरा पड़ा है. प्रतिभा में भी कोई कमी नहीं. उन्हें दया की नहीं सिर्फ सहयोग की जरूरत है.
विधायक अब्दुल मन्नान ने आयोजन कमेटी के सभी सदस्यों को विशेष आयोजन के लिए साधुवाद दिया. कांग्रेस नेता दारा सिंह ने उपस्थित जनों का स्वागत किया. मनोज सिंह, राकेश सिंह, कैलाश जायसवाल, पल्वव साहा, अमित ठाकुर, अमलेंदु चटर्जी, सोमनाथ चक्रवर्ती, बाबन चक्रवर्ती, राहुल गुप्ता, रतनेश मंडल, दीपक जायसवाल, नीकू पांडेय, शशि सिंह, टूनी सिंह व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement