कोलकाता. ड्रेनेज व पेय जल से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सोमवार कोलकाता नगर व एशियन डेवलपमेंट बैंक के बीच एक अनुबंध पर हस्ताक्षर होगा. यह जानकारी कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि सोमवार एशियन डेवलपमेंट बैंक के अधिकारियों के साथ निगम में हुए एक बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि उक्त परियोजनाओं के लिए लगभग 1200 करोड़ रुपये के ऋण के लिए उक्त हस्ताक्षर होगा.
उन्होंने बताया कि उक्त परियोजना के तहत निगम के अंतर्गत आने वाले 112,113,114,115,122,123, 124 वार्ड में ड्रेनेज से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर खर्च किया जायेगा. वहीं 124,142, 143,144 नंबर वार्ड में 24 घंटे पानी के सप्लाई पर करीब साढ़े 400 करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा. मेयर ने बताया कि इस परियोजना के तहत ठाकुरपुकुर – जोका में चार पंपिंग स्टेशन तैयार किया जायेगा. जिससे जोका व ठाकुरपुर इलाके में 24 घंटे पानी की सप्लाई की जायेगी.वहीं काशीपुर के 1 से 6 नंबर वार्ड तथा यादवपुर समते पूर्व कोलकाता में 24 घंटे पानी की सप्लाई की जायेगी. शेष बचे महानगर वासियों को 12 घंटे लगातार पानी मिलेगा.उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक पहले ही 72 करोड़ रुपया ऋण के रुप में देने के लिए मंजूरी दे दी है.
महानगर में 25 से 27 फीसदी पेय जल होता है बर्बाद
मेयर श्री चटर्जी ने एक आंकड़े का हलावा देते हुए कहा कि महानगर में पेय जल की समस्या नहीं है, लेकिन विभिन्न मशीनी गड़बड़ी व लोगों द्वारा पानी के दुरुपयोग से महानगर में करीब 25 से 27 फीसदी पानी बर्बाद कर दिया जाता है. अगर पानी के इस हिस्से को बरबाद होने से रोक दिया जायेगा, तो महानगर में पानी की समस्या का नामो निशान ही नहीं रहेगा. वहीं महानगर के सभी 144 वार्डों में 24 घंटे पानी की सप्लाई करने में हमे सहूलियत होगी. इसलिए वाटर लास मैनेजमेंट पर करीब 260 करोड़ रुपया खर्च किया जायेगा. ताकि पानी को बरबाद होने से रोका जा सके. वहीं ठाकुरपुकुर समेत जोका के विभिन्न वार्डों में पानी के खर्च पर नजर रखने के लिए घर-घर मीटर लगाने की व्यवस्था की जायेगी.