ट्रक मालिकों को कहना है कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के कारण 40 प्रतिशत ट्रकों काे मालिकों ने चलाना बंद कर दिया है. यह घोषणा करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि बंगाल सरकार ने अगले तीन दिनों तक ट्रकों पर कृषि कर लागू नहीं करने का फैसला किया है.
Advertisement
कृषि टैक्स में तीन दिन की छूट
कोलकाता. राज्य सरकार ने देश के अन्य राज्यों से आने वाले ट्रकों पर अगले तीन दिन तक कृषि टैक्स लागू नहीं करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को यह घोषणा की. सरकार का मानना है कि 500 व 1000 रुपये के नोटों पर लगी पाबंदी के कारण आवश्यक सामग्री ढोने वाले […]
कोलकाता. राज्य सरकार ने देश के अन्य राज्यों से आने वाले ट्रकों पर अगले तीन दिन तक कृषि टैक्स लागू नहीं करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को यह घोषणा की. सरकार का मानना है कि 500 व 1000 रुपये के नोटों पर लगी पाबंदी के कारण आवश्यक सामग्री ढोने वाले इन ट्रकों को नकदी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक सामग्री व जल्द खराब होने वाली सब्जियों को ढोने वाले हजारों ट्रक पिछले तीन दिनों से देश भर में फंसे हुए हैं. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर आने वाले दिनों मेंस्थिति के आैर बिगड़ने की आशंका भी जतायी है. उन्होंने स्थिति पर नियंत्रण के लिए फौरन कार्रवाई किये जाने का परामर्श दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर में छूट से आवश्यक सामग्रियों के प्रवाह को जारी रखने में सहायता मिलेगी. किसानों एवं आम लोगों को बचाने के लिए सब्जियों को खराब होने की इजाजत नहीं दी जायेगी.
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मुखिया कुलतरन सिंह ने बताया कि 500 व 1000 रुपये के नोट पर लगी पाबंदी के बाद से 40 प्रतिशत से अधिक ट्रक चलना बंद हो गये हैं. श्री सिंह ने बताया कि हालांकि केंद्र सरकार ने 18 नवंबर तक नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स नहीं लगाने का एलान किया है, पर इसके बावजूद नकदी की कमी के कारण ट्रक मालिकों को कई तरह की समस्याआें का सामना करना पड़ रहा है. जब तक सरकार आैर अधिक नकदी बैंकों व एटीएम से निकालने की मंजूरी नहीं देती है, तब तक चालकों को भुगतान करना, इंधन खरीदना व ट्रकों का रखरखाव बनाये रखना संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement