28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाएं सशक्त हैं, आगे बढ़ने दें

कोलकाता : मातृभाषा राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान की स्थापना के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में एक विशेष कार्यक्रम भारतीय भाषा परिषद में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि देवर्षि योगपीठ के संस्थापक अध्यक्ष विजय चतुर्वेदी (योगी) ने कहा कि आज के दौर में महिला सशक्तीकरण का नारा सार्थक नहीं है. महिलाओं में पहले से ही […]

कोलकाता : मातृभाषा राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान की स्थापना के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में एक विशेष कार्यक्रम भारतीय भाषा परिषद में आयोजित किया गया.
मुख्य अतिथि देवर्षि योगपीठ के संस्थापक अध्यक्ष विजय चतुर्वेदी (योगी) ने कहा कि आज के दौर में महिला सशक्तीकरण का नारा सार्थक नहीं है. महिलाओं में पहले से ही शक्ति व क्षमता है, लेकिन उनकी शक्तियों को दबाया जाता है. उनको अभिव्यक्ति का मौका ही नहीं दिया जाता है. अगर समाज उनको कुछ करने का मौका दे, तो वे बहुत कुछ कर सकती हैं. जोगेश चंद्र चौधरी कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्ष ममता त्रिवेदी ने कहा कि एक शिक्षित लड़की पूरे समाज व देश को शिक्षित कर सकती है. यही प्रगति की आधारशीला है.
सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम शर्मा ने कहा कि विपत्ति में किसी जरूरतमंद की मदद करना ही सच्ची मानवता है. संस्थान की सदस्य गिरीजा शर्मा व जूही श्रीवास्तव ने संस्था के कार्यों व भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी. संस्था के निदेशक अभिनव गुप्ता ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर महिलाओं व बच्चों को शिक्षा व वोकेशनल प्रशिक्षण के जरिये सशक्त करना व उनको आत्मनिर्भर बनाना ही संस्था का लक्ष्य है. धन्यवाद ज्ञापन डॉ कमलेश जैन ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें