हावड़ा: बेलूड़ में शुक्रवार को एक आवासीय भवन के 10वें तल्ले से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को उसके पति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य चार आरोपी फरार हैं. बताया जा रहा है कि फ्लैट बंद कर सभी आरोपी फरार हो गये. शनिवार को पुलिस ने आरोपी पति ब्रिजेश तिवारी को हावड़ा अदालत में पेश किया.
न्यायाधीश ने उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. फरार आरोपियों में राम इकबाल तिवारी (ससुर), राजेश तिवारी (जेठ), रेखा तिवारी (जेठानी) और राम इकबाल की पोती शामिल है. पुलिस मुख्य आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 498 ए, 302, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. दीनबंधु मिश्रा का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गयी है. उनके बयान को अधार बनाकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पति समेत ससुरालपक्ष के पांच लोगों को बनाया गया आरोपी
शुक्रवार को बेलूड़ थाना अंतर्गत गिरिश घोष रोड स्थित फोरम प्रवेश नामक आवासीय भवन के 10वें तल्ले से गिरकर मधु तिवारी की मौत हो गयी थी. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का. पुलिस जांच कर रही है. मधु की शादी दो जून 2006 को ब्रिजेश के साथ हुई थी. वह मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के मोहम्मदपुर की रहनेवाली थी. शनिवार सुबह मधु के पिता बेलूड़ पहुंचे. इसके बाद मधु के पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी.
शिकायत के अधार पर मृतका के पति को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों को भी जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ चल रही है.
स्वाति भंगालिया, एसीपी (उत्तर)