24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के जंगल महल दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

खड़गपुर. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार और गुरुवार को जंगलमहल के दौरे पर रहेंगी. मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर जंगलमहल की जनता से लेकर पार्टी के नेता, विधायक और सांसद भी काफी उत्साहित हैं. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ही झाड़ग्राम और जामवती इलाकों में सजावट की गयी है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बुधवार […]

खड़गपुर. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार और गुरुवार को जंगलमहल के दौरे पर रहेंगी. मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर जंगलमहल की जनता से लेकर पार्टी के नेता, विधायक और सांसद भी काफी उत्साहित हैं.

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ही झाड़ग्राम और जामवती इलाकों में सजावट की गयी है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बुधवार को करीब तीन बजे झाड़ग्राम स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ मिलकर विजया सम्मलेन मनायेंगी और दूसरे दिन यानी गुरुवार को जामवती में ही एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी. मुख्यमंत्री के जंगलमहल के दौरे के मद्देनजर जिले में कड़े सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है. संदेहजनक यात्रियों से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले माओवादी नेता कमलेश महतो ने पश्चिम मिदनापुर जिला पुलिस सुपर भारती घोष के समक्ष आत्मसमर्पण भी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें