19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढाका में आतंकी हमला: एनआइए की पूछताछ में आतंकी ने किया खुलासा, प्रयोग हुआ बंगाल में बना हथियार

कोलकाता: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रेस्तरां में हुए आतंकी हमले में जिस हथियार का प्रयोग हुआ था, उसका निर्माण बंगाल में हुआ था. ऐसी ही जानकारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को मिली है. एनआइए ने बर्दवान जिले के खागड़ागढ़ में हुए विस्फोट कांड में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और इन आरोपियों ने […]

कोलकाता: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रेस्तरां में हुए आतंकी हमले में जिस हथियार का प्रयोग हुआ था, उसका निर्माण बंगाल में हुआ था. ऐसी ही जानकारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) को मिली है. एनआइए ने बर्दवान जिले के खागड़ागढ़ में हुए विस्फोट कांड में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और इन आरोपियों ने ही पूछताछ के दौरान बताया था.
ढाका हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गयी थी और हथियार बनाने के लिए बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान से आतंकी आये थे और बंगाल के मालदा जिले में इन हथियार को बनाया गया है. गौरतलब है कि पिछले एक जुलाई को ढाका के एक रेस्तरां आतंकियों ने हमला किया था और करीब 20 लोगों को बंधक बना कर उनकी हत्या कर दी थी. इस हमले में ऐसल्ट राइफल का प्रयोग किया गया था, जिसका निर्माण मालदा में हुआ था.
खागड़ागढ़ कांड में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि ढाका हमले का ब्लू प्रिंट पाकिस्तान में तैयार किया गया था. वहां बंदूक बनानेवाले बंगाल आये थे और बंदूक बनाने के लिए उपकरण मुंगेर से मंगाया गया था. इसकेे बाद मुंगेर के बंदूक बनानेवालों को पाकिस्तान से आये आतंकियों ने प्रशिक्षण दिया था. जांच के दौरान खुफिया विभाग के लोगों को पता चला है कि मालदा में पाकिस्तान से आये आतंकी पेशावर व कोहाट के रहनेवाले हैं. ये आतंकी हथियार बनाने के लिए तालिबान के आतंकियों की मदद करते हैं. जांच अधिकारी के अनुसार, ये आतंकी किस रास्ते से बंगाल में प्रवेश किये थे, अभी इस संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है.
गौरतलब है कि गुलशन हमले के बाद से ही बांग्लादेश की ओर से दावा किया जा रहा है कि प्रयोग किया गया हथियार मुंगेर से आया था. इसके बाद से ही बिहार पुलिस भी मामले में मुंगेर के साथ मामले को जोड़ कर जांच कर रही है. वहां के अधिकारियों ने बताया कि हथियार बंगाल में बनाये गये थे और यहां से बांग्लादेश भेजे गये थे. एनआइए के अनुसार, ढाका हमले के एक महीने पहले आतंकियों के हाथ एके 22 पहुंचा था और यह एके-47 की तुलना में आसानी से प्रयोग होता है. अब एनआइए पूरे मामले को लेकर बिहार व बंगाल के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और पूरे मामले की जांच में इनसे भी मदद मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें