27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर-पूर्व का गेट-वे है कोलकाता : सीएम ममता

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उद्योगपतियों व निवेशकों से पश्चिम बंगाल में निवेश का आह्वान करते हुए कहा है कि कोलकाता उत्तर-पूर्व का प्रवेश द्वार है. जेडब्ल्यू मैरिऑट होटल के उदघाटन समारोह का संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलकाता केवल भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों का ही प्रवेश द्वार नहीं है, बल्कि कोलकाता […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उद्योगपतियों व निवेशकों से पश्चिम बंगाल में निवेश का आह्वान करते हुए कहा है कि कोलकाता उत्तर-पूर्व का प्रवेश द्वार है. जेडब्ल्यू मैरिऑट होटल के उदघाटन समारोह का संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलकाता केवल भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों का ही प्रवेश द्वार नहीं है, बल्कि कोलकाता से थोड़े ही समय में आशियान देशों म्यांमार, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, मलयेशिया, थाइलैंड तक पहुंचा जा सकता है.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि जेडब्ल्यू मैरिऑट होटल श्रृंखला ने दिवाली से पहले राज्यवासियों को एक शानदार तोहफा दिया है. राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं. इससे काफी लोगों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में क्षमता व संभावनाएं हैं, तभी देश-विदेश के उद्योगपति यहां निवेश करने आ रहे हैं. सरकार निवेशकों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.
विश्व बांग्ला सम्मेलन जनवरी में
उन्होंने अगले वर्ष जनवरी में विश्व बांग्ला सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें दुनिया भर के उद्योगपति व निवेशक आयेंगे. इसके साथ ही महानगर में अंडर-17 विश्व कप के मैच भी होंगे. उदघाटन समाराेह में वित्त मंत्री अमित मित्रा, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी, बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडेय, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, दिनेश त्रिवेदी, सांसद व अभिनेता देव, गायिका उषा उत्थुप भी मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें