27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश उत्सव पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

कोलकाता : गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश उत्सव को समर्पित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत पश्चिम बंगाल की प्रकाश उत्सव समिति ने पंजाब सरकार के विशेष सहयोग से कोलकाता के संगीत कला मंदिर में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया. इसका मुख्य विषय था ‘मानवता के गुरु : गुरु गोविंद सिंह जी.’ प्रथम सत्र की […]

कोलकाता : गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश उत्सव को समर्पित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत पश्चिम बंगाल की प्रकाश उत्सव समिति ने पंजाब सरकार के विशेष सहयोग से कोलकाता के संगीत कला मंदिर में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया. इसका मुख्य विषय था ‘मानवता के गुरु : गुरु गोविंद सिंह जी.’
प्रथम सत्र की अध्यक्षता पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के उपाचार्य एवं सिख इतिहास के मर्मज्ञ डॉक्टर जसपाल सिंह ने की. पंजाबी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर बलकार सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह आज पहले से भी अधिक प्रासंगिक हैं, क्योंकि वे किसी धर्म के विरुद्ध कभी नहीं थे, बल्कि वह तो केवल और केवल अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध थे.
बंगाल में होनेवाले कार्यक्रमों की संयुक्त समिति के अध्यक्ष हरदेव सिंह सराव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बंगाल और पंजाब के ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र किया और कहा कि गदर आंदोलन के समय भी यह संबंध प्रगाढ़ रहा. शिरोमणि गुरुद्वारा की धर्म प्रचार कमेटी के सचिव डॉक्टर रूप सिंह, डॉ जसपाल सिंह, संचालक डॉ सरबजंदर सिंह, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के भूतपूर्व अध्यक्ष डॉक्टर तरलोचन सिंह, गुरु ग्रंथ साहिब विश्वविद्यालय के उपाचार्य गुरमोहन सिंह वालिया, दुबई से पधारे सरबत दा भला ट्रस्ट के संचालक डॉक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ओबेराय यादवपुर विश्वविद्यालय की गुरु नानक चेयर के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर हिमाद्रि बनर्जी, रामकृष्ण मिशन के वरिष्ठ संन्यासी स्वामी शुद्धिदानंद, आलिया विश्वविद्यालय के सलमान खुर्शीद तथा अन्य ने अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें