30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास की ओर अग्रसर टीटागढ़ नगरपालिका

गंगा किनारे स्थित टीटागढ़ कभी जूट मिलों की वजह से प्रसिद्ध हुआ करता था. बदलते समय के साथ जूट मिलों में तालाबंदी का दौर चला, जिसका असर यहां के विकास पर पड़ा. यह पूरा इलाका कभी लाल शासन के अंतर्गत माकपा के प्रभाव क्षेत्र में था. वर्ष 2011 में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के […]

गंगा किनारे स्थित टीटागढ़ कभी जूट मिलों की वजह से प्रसिद्ध हुआ करता था. बदलते समय के साथ जूट मिलों में तालाबंदी का दौर चला, जिसका असर यहां के विकास पर पड़ा. यह पूरा इलाका कभी लाल शासन के अंतर्गत माकपा के प्रभाव क्षेत्र में था. वर्ष 2011 में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के नेतृत्व में यहां भी लोगों ने परिवर्तन को अमलीजामा पहनाया.
पांच वर्षों में यहां की स्थिति बदली है. लोग विकास को महसूस करने लगें हैं. हालांकि विकास की जिस लहर की आशा यहां के लोगों ने की थी, उससे टीटागढ़ महरूम है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासनकाल में टीटागढ़ भविष्य के लिए जिस सपने को संजोये बैठा है, उसे लेकर टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन प्रशांत चौधरी ने प्रभात खबर से विस्तार से बातचीत की. प्रस्तुत है उसका अंश.
प्रश्न : वर्तमान में नगरपालिका क्षेत्र की क्या स्थित है और यहां के विकास के लिए कौन-कौन से कार्य किये गये़?
उत्तर : सच कहा जाये, तो माकपा शासन में यहां की जो खराब स्थिति थी, उसमें सुधार करते-करते काफी समय लग गया़ यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया था़ तृणमूल बोर्ड ने विकास के कई काम किये हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, जल निकासी व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति की दिशा में समान रूप से काम किया गया. यहां के प्रत्येक वार्ड में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है़ वर्तमान में यहां के किसी भी वार्ड में ओपेन ड्रेन नहीं है़ 1895 में बनी सीवरेज सिस्टम को पूरी तरह बदल दिया गया़
प्रश्न : शिक्षा के क्षेत्र में क्या-क्या कार्य किये गये हैं?
उत्तर : पहले यहां के छात्रों को उच्च माध्यमिक की शिक्षा के लिए दूसरे इलाके के स्कूलों पर निर्भर रहना पड़ता था़ खास कर छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था़, लेकिन अब ऐसा नहीं है़ शिक्षा संबंधी समस्या को देखते हुए पौर माध्यमिक बालिका विद्यालय को उच्च माध्यमिक की मान्यता दिलायी गयी. सांसद के सहयोग से छात्राओं के लिए एक हिंदी व एक उर्दू् स्कूल का निमार्ण किया जा रहा है़ साथ ही यहां के सभी सरकारी स्कूलों के भवनों का नवीनीकरण किया गया़ उसका नतीजा है कि वर्तमान में यहां शिक्षा का स्तर बढ़ा है़
प्रश्न : नगरपालिका की ओर से स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए क्या काम किया गया?
उत्तर : नगरपालिका क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा में सुधार व कम कीमत पर हर तहर के इलाज की व्यवस्था के लिए नगरपालिका की आेर से चलनेवाले अस्पताल को पूरी तहर आधुनिक बनाया गया है़ इससे यहां गरीब तबके के लोगों को काफी फायदा मिलेगा़ अस्पताल में नवजात बच्चों के इलाज के लिए क्रिटिकल केयर यूनिट तैयार की गयी है़ सीइएससी की ओर से 22 लाख रुपये अस्पताल के आधुनिकीकरण के लिए मुहैया कराये गये और 10 लाख रुपये सीइएससी की आेर से मिलनेवाला है़ सांसद कोटे से 55 लाख रुपये दिये गये. आज यहां ऑर्थोपैडिक, कॉर्डियोलॉजी, इसीजी समेत विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गयी है़
प्रश्न : वर्तमान में नगर विकास के लिए किन-किन परियोजनाओं पर काम चल रहा है?
उत्तर : केंद्र सरकार की ओर से कई शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने काम चल रहा है़ उसे देखेते हुए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यहां के उपनगरों को भी सुंदर बनाने को कहा गया है़
इसके तहत यहां विभिन्न वार्डों के सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है़ बीटी रोड के किनारे पेड़-पौधे लगाये जा रहे हैं. यहां के गंगा घाटों के अलावा 10, 13 व 14 नंबर वार्ड के अलावा कुछ अन्य वार्डों में पार्क बनाने का काम चल रहा है़ इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से फंड मुहैया कराया गया है़ जलापूर्ति की समस्या से निबटने के लिए छह करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है, जिसका काम कुछ दिनों में समाप्त हो जायेगा़ इसके पूरा होते ही टीटागढ़ नगरपालिका के सभी वार्डों में 24 घंटे जलापूर्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें