सोमवार को होनेवाली बैठक में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोमेन मित्र व प्रदीप भट्टाचार्य के अलावा नेपाल महतो, विधायक असित मित्र, सांसद मौसम बेनजीर नूर, एएच खान चौधरी, अभिजीत मुखर्जी, दीपा दासमुंशी को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा तमलुक के लिए पूर्व मेदिनीपुर, कूचबिहार व मंटेश्वर के लिए बर्दवान के पार्टी जिलाध्यक्ष को बैठक में बुलाया गया है. उल्लेखनीय है कि रविवार को विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान दिल्ली जा रहे हैं. वह बैठक में मौजूद नहीं रहेंगे. श्री मन्नान ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को सूचित कर दिया है. उपचुनाव को लेकर उनके रुख के संबंध में भी श्री चौधरी को उन्होंने जानकारी दे दी है.
Advertisement
उपचुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, कल होगी बैठक
कोलकाता: राज्य में होनेवाले उपचुनाव के लिए पार्टी की भूमिका को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से बैठक बुलायी गयी है. सोमवार को यह बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने बुलायी है. तमलुक व कूचबिहार लोकसभा सीटों तथा मंटेश्वर विधानसभा सीट के लिए होनेवाले उपचुनाव पर नजर डालें, तो कांग्रेस की शक्ति कुछ खास […]
कोलकाता: राज्य में होनेवाले उपचुनाव के लिए पार्टी की भूमिका को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से बैठक बुलायी गयी है. सोमवार को यह बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने बुलायी है. तमलुक व कूचबिहार लोकसभा सीटों तथा मंटेश्वर विधानसभा सीट के लिए होनेवाले उपचुनाव पर नजर डालें, तो कांग्रेस की शक्ति कुछ खास नहीं है.
ऐसी स्थिति में प्रदेश कांग्रेस का एक गुट चाहता है कि पार्टी खुद को इस चुनावी संग्राम से दूर रखे. उधर, पार्टी के एक समूह का मानना है कि यदि चुनाव में दल हिस्सा नहीं लेता, तो सांगठनिक स्तर के अलावा राजनीतिक तौर पर भी पार्टी के अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न लग सकता है. तृणमूल कांग्रेस व वाम मोरचा ने पहले ही पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस अभी तक इस बाबत फैसला नहीं कर सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement