हिडको ने न्यूटाउन के कुछ मंडपों की कलाकृतियों के संरक्षण का कार्य आरंभ भी कर दिया है. इको पार्क में इनकी प्रदर्शनी लगायी जायेगी. हिडको से मिली जानकारी के अनुसार इको पार्क के बाहरी हिस्से में फाइबर ग्लास, पत्थर, लोहे एवं अन्य सामग्री से तैयार इन कलाकृतियों को रखा जायेगा.
जबकि लकड़ी, कपड़े एवं अन्य कलाकृतियों को इको पार्क के प्रदर्शनी स्थल में जगह दी जायेगी. इन सामग्रियों को पार्क के बाहर रखने के लिए एक मंच बनाया गया है, जबकि स्पॉट लाइट की भी व्यवस्था की गयी है. लकड़ी और कपड़ों से बनी कलाकृतियों को वॉक्स म्यूजियम में रखा गया है. जब तक इन्हें इको पार्क में रखने के लिए जगह की व्यवस्था नहीं हो जाती है, तब तक यह सामग्री इन्हीं स्थानों पर रहेगी.