कोलकाता. बुधवार को गांगुली लेन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से 41 वें वर्ष की काली पूजा के लिए खूंटी पूजा की गयी. श्री श्री श्यामा पूजा के आयोजन के पूर्व आयोजित खूंटी पूजा में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
इस अवसर पर उत्तर कोलकाता तृणमूल कांग्रेस जय हिंद वाहिनी के अध्यक्ष व संस्था के चेयरमैन कृष्णप्रताप सिंह, तृणमूल नेता व वाईस चेयरमैन राजेश सिन्हा, प्रदीप मजूमदार, हरिशंकर सिंह, वैद्य दास, शक्तिप्रताप सिंह, राकेश पांडेय, संस्था के मुख्य सलाहकार विनायक त्रिपाठी, रवि ओझा, मो. माजिद, टिंकू सोनकर, बब्लू सोनकर, महासचिव मोती सोनकर, सोनू इंदौरिया, पप्पू यादव, सूरज सोनकर, घनश्याम मिश्रा, राजेश माली, चंद्रशेखर बासोतिया, राजू साव, अमित सोनकर, प्रमोद तिवारी, मोनू शर्मा, कालू सोनकर, कमल सोनकर, चंदा खरवार, रंजना बुआ व अन्य उपस्थित थे.
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष व प्रगतिशील हॉकर्स यूनियन बड़ाबाजार के अध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने बताया कि जनसेवा ही संस्था का उद्देश्य रहता है. काली पूजा के माध्यम से एकजुट होने का संदेश प्रत्येक वर्ष देते हैं. हर वर्ष स्कूली छात्रों में पाठ्य सामग्री वितरीत की जाती है. पूजा पंडाल का थीम इस वर्ष मां, माटी, मानुष व ग्राम बांग्ला पर आधारित है. वहीं पंडाल का निर्माण सोहन इंदौरिया द्वारा किया जा रहा है. मां माटी मानुष की सरकार ने बंगाल में विकास की जो बयार बहायी है, उसी को बड़ाबाजार अंचल में पेश करने का प्रयास किया गया है. उक्त पूजा बड़ाबाजार की प्रख्यात पूजा आयोजनों में शामिल है. उम्मीद है कि लोगों को इस वर्ष भी पूजा पंडाल का थीम पसंद आयेगा.